- इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रधान पाठिका निशा अवस्थी सहित शाला के शिक्षक सुनील बंजारे, बसंत पांडेय, श्रीमती अनीता बंजारे आदि उपस्थित थे।
बिलासपुर , 1 जनवरी 2024 । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसों में आज 1 जनवरी 2024 को अंग्रेजी नव वर्ष को धूमधाम से बनाया गया। सभी बच्चों हाथ से बना हुआ ग्रीटिंग कार्ड सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं को दिए , पुष्प गुच्छ देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी, पैर छूकर आशीर्वाद लिए। साथी ही बच्चों ने बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सभी बच्चे ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
Bilaspur News today : आज सबसे बड़ी खुशी तब हुई जब कक्षा पांचवी की छात्रा कुमारी संस्कृति तिवारी जो हमेशा गुमसुम और रोती रहती थी, वह अब उत्साह पूर्वक स्वयं से ही स्कूल की सभी गतिविधियों में सम्मिलित होती है और सबसे पहले स्कूल आती है, अब वह नियमित स्कूल आने लगी है अब सब गतिविधियों में आगे आने लगी है जैसे अभिव्यक्ति कौशल, डांस, कविता आदि में। इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रधान पाठिका निशा अवस्थी सहित शाला के शिक्षक सुनील बंजारे, बसंत पांडेय, श्रीमती अनीता बंजारे आदि उपस्थित थे। #BilaspurNews