Breaking News

Chhattisgarh News: अब बच्चों को अंग्रेजी और गणित में दक्ष बनाने स्कूलों में गुरु जी करेंगे ये काम….

:


रायपुर॰ स्कूल शिक्षा विभाग स्कूलों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययनरत बच्चों को अंग्रेजी और गणित में दक्ष बनाने के लिए एनआईसी के सहयोग से शीघ्र ही टेली प्रेक्टिस कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। यह कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम के चुनिन्दा स्कूलों में टेली प्रेक्टिस के बेहतर परिणाम को देखते हुए लागू किया जा रहा है। 

आयुक्त लोक शिक्षण डॉ. कमलप्रीत सिंह ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस कार्यक्रम को लागू करने के लिए सभी स्कूलों को एनआईसी के मार्गदर्शन में टेलीग्राम के एक गु्रप में संबंधित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को जोड़कर निरंतर अभ्यास एवं निर्देशानुसार कार्य करने के लिए सूचित करने कहा है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अपने स्तर पर स्वयं भी समय-समय पर कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर फीड बैक प्राप्त करें। कार्यक्रम के संबंध में किसी प्रकार की सहायता के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को योजना से संबंधित गाइडलाईन भेजी गई है। इसमें तकनीकी सहायता के लिए एनआईसी के विशेषज्ञों के हेल्पलाईन नम्बर भी उपलब्ध कराए गए हैं। 

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech