रायसेन॰कौशल विकास के क्षेत्र मे एक बार फिर वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड, मंडीदीप द्वारा अपनी सीएसआर पहल के तहत 26.64 लाख रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किये गए हैं। कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे को वर्धमान कंपनी की ओर से एस पाल (डायरेक्टर एम .पी लोकेशन) द्वारा आल इंडस्ट्री एसोसीएशन कार्यालय मे स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड मंडीदीप द्वारा अपनी सीएसआर फंड से 30 कंप्यूटर, 40 केविए का यूपीएस, कांफ्रेंस रूम टेबल (30 बैठक क्षमता के साथ) एवम् अन्य फर्नीचर, नेटवर्किंग, कंप्यूटर लेब, एलेक्ट्रिफिकेशन, प्रिंटर आदि प्रदान किये जाएंगे। स्वीकृत कार्य इस वर्ष के अंत तक पूर्ण किये जायेंगे। इस अवसर पर गौहरगंज एसडीएम आदित्य शर्मा, कंपनी की ओर से वरिष्ठ अधिकारी राजीव, आरके सिंह, सोएब मिर्ज़ा उपस्थित थे।