लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow university) प्रशासन की ओर से 27 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक परिसर स्थित कल्याण मंडप में कोविड 19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया है। Lucknow university के रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि इस कैंप के लिए वैक्सीन व स्टाफ का आवंटन सीएमओ लखनऊ की ओर से किया गया है।
Lucknow university के रजिस्ट्रार डॉ. सिंह ने विवि के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि जो वैक्सीनेशन के पात्र हैं, वे कैंप में उपस्थित होकर टीकाकरण कराएं। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण अभियान तेज करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यही कारण है कि देश में टीकाकरण अभियान लगातार सफलता की ओर से बढ़ रहा है।