Breaking News

UP Breaking : निदेशक ने माध्यमिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2024 के लिए घोषित की अवकाश तालिका, देखें कब-कब रहेगी छुट्टी और …

  •  कार्य दिवस/ शिक्षण दिवस- 233 दिन 
  • बोर्ड परीक्षा के लिए अवकाश -15 दिन 
  • अवकाश /रविवार/ग्रीष्मवकाश -118 दिन 
  • वर्ष 2024 में कुल दिन – 366 दिन

लखनऊ , 26 दिसंबर । campussamachar.com, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने आज (26 दिसंबर 2023 ) प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2024 की अवकाश तालिका घोषित कर दी है।  इस तालिका में विद्यालयों के प्रधानाचार्य को तीन विवेकाधीन अवकाश मिले हैं जिन्हें वे विद्यालय में घोषित कर सकते हैं । इसके साथ ही करवा चौथ , हलषष्ठी जैसे त्योहारों पर व्रत रखने वाली विवाहित महिलाओं को भी दो अवकाश दिए जाएंगे।  विद्यालयों में किसी शिक्षक छात्र या स्टाफ के निधन होने की स्थिति में शोक सभा आयोजित की जाएगी,  जबकि अन्य किसी को श्रद्धांजलि देने के लिए अंतिम वादन में आयोजन हो जाएगा । राष्ट्रीय पर्व त्योहार महापुरुषों की जयंती तथा राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम के दिवस पर संगोष्ठियों या इसी तरह के कार्यक्रम कर विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा ।

घोषित अवकाश तालिका में वर्ष के 366 दिन में  में 233 दिवस कार्य दिवस/ शिक्षण दिवस के होंगे जबकि 118 दिन अवकाश /रविवार/ग्रीष्मवकाश अवकाश के होंगे । इस अवकाश तालिका में बोर्ड परीक्षा दिवस लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डाक्टर महेंद्र देव की ओर से आज 26 दिसंबर 2023 को जारी किए गए इस आदेश की जानकारी प्रदेश के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षक देश को प्रेषित की गई है इन अधिकारियों से यह भी कहा गया है कि वह संबंधित जिले के स्थानीय अवकाश का समायोजन करते हुए अपने मण्डल के जिले में अवकाश तालिका अपने स्तर से घोषित करें ।

 निदेशक का आदेश देखने के लिए नीचे क्लिक करें 

school avkash 2024

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech