बिलासपुर , 26 दिसंबर । campussamachar.com, अंचल के प्रतिष्ठित सी एम दुबे पी जी महाविद्यालय बिलासपुर में आज 26 दिसंबर को शासन के निर्देशानुसार वीर बाल दिवस पर विविध आयोजन किया गया है इस अवसर पर शासी निकाय के अध्यक्ष संजय दुबे और प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय सिंह के मार्गदर्शन में कंप्यूटर विभाग में एनएसएस और एनसीसी केडेट और स्वयंसेवको वीर बालक बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि प्रदान की , तथा इन दोनों वीर बालको यूट्यूब के माध्यम से प्रसारित उत्तम चरित्र कथा को एलइडी प्रोजेक्टर के माध्यम से डॉक्टर एस पवनी के निर्देशन में श्रवण एवं अवलोकन किया । #Veerbalakdiwas
#Bilaspurnews : इसके अलावा वीर बालकों की शहादत पर आधारित वाद विवाद प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । वाद विवाद प्रतियोगिता में लोकेश ओगर प्रथम रहे तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में रागिनी मानिकपुरी प्रथम रही। इन दोनों प्रथम आए छात्रों को महाविद्यालय द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों ने वीर बालकों की तरह उत्तम चरित्र से अपने जीवन को सजाने का संकल्प लिए स्वयंसेवक नारायण चंद्र प्रकाश चंद्रा विष्णु वरगाह ने वीर बालकों पर आधारित कविता प्रस्तुत किया।