- बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ में हुआ भव्य आयोजन।
- सभी विजयी छात्राओं को भारत विकास परिषद् द्वारा पुरस्कृत किया गया।
लखनऊ, 26 दिसंबर 2023। campussamachar.com, गुरु गोविंद सिंह जी महाराज और उनके चारों साहबजादों द्वारा सनातन धर्म की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान की स्मृति में आज 26 दिसंबर को भारत विकास परिषद महिला शाखा चौक के सौजन्य से वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद महिला शाखा चौक की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल और उपाध्यक्ष साधना रस्तोगी का विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow, ) की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा विद्यालय में स्वागत किया गया।
तत्पश्चात साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज और उनके चारों साहबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। फिर पूनम यादव, ऋचा अवस्थी, रागिनी यादव और मंजुला यादव के निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। छात्राओं ने विस्तार से वीर बाल दिवस के आयोजन के उद्देश्य के विषय में अपने विचार व्यक्त किये।
पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 12 की कीर्ति प्रथम, कक्षा 8 की शुभी यादव द्वितीय और ईशा शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। क्विज प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा प्रश्नों के उत्तर देकर कक्षा 8 की हर्षिता प्रथम और कक्षा 10 की अंजलि साहनी द्वितीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 9 की आराधना निषाद ने विस्तार से गुरु गोविंद सिंह जी महाराज और उनके चारों साहबजादो के विषय में तथा उनके योगदान के विषय में अपने विचार व्यक्त किए और उसे सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में पुरस्कार मिला। इन समस्त छात्राओं को भारत विकास परिषद् द्वारा पुरस्कृत किया गया। #Veer Bal Diwas 2023,