- प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने सभी विजेताओं को बधाइयां दिया और विद्यालय में पुरस्कृत करने की घोषणा की।
लखनऊ, 22 दिसंबर । campussamachar.com, श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन (Sri Sharda Group Of Institutions,Lucknow) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गोसाईगंज स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow ) की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 12 की छात्रा शिखा ने 100, 200 तथा 400 मीटर तीनों रेस में हैट्रिक लगाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। कक्षा 12 की अन्य छात्रा किरांशी ने 200 मी की प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow ) की ओर से इस प्रतियोगिता में कुल 50 छात्र-छात्राओं ने शिक्षक अमित कुमार, आदेश कुमार तथा शिक्षिकाएं प्रियंका वर्मा एवं अंजलि वर्मा के मार्गदर्शन में ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में जनपद के लगभग 40 इंटर कॉलेज तथा उनके 1600 प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे। विद्यालय ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli Lucknow ) के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने सभी विजेताओं को बधाइयां दिया और विद्यालय में पुरस्कृत करने की घोषणा की।