- बाल मेला उत्सव 2023 में बच्चों ने खूब मौज मस्ती की।
बिलासपुर , 22 दिसंबर । campussamachar.com, आज शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में बच्चों के द्वारा बाल मेला उत्सव 2023 का आयोजन साला प्रांगण में किया गया जिसमें बच्चों ने पंथी गीत सूआ नृत्य और छत्तीसगढ़ी और राष्ट्रीय देशभक्ति आने पर भी बच्चों के द्वारा मन को लुभा लेने वाला नृत्य किया गया। बच्चों के द्वारा भजिया , आलू भजिया, मिर्ची भजिया , पकौड़ी और सुपर भेल और गुपचुप और आलू गुंडा , समोसा आदि के स्टाल लगाए गए। बच्चों ने अति आनंद का उत्सव मनाया।
बच्चों ने बाल मेला में विभिन्न प्रकार के डांस और व्यंजन खाकर बाल मेला का आनंद उठाया । संस्था के प्रधान पाठक सी के महिलांगे के द्वारा आभार व्यक्त किया गया । सभी बच्चे इस अवसर पर बहुत खुश और आनंदित दिखे ।