लखनऊ , 22 दिसंबर । campussamachar.com, सोहनलाल बालिका इंटर कालेज राजेन्द्र नगर लखनऊ ( Sohanlal Balika Inter College Lucknow) में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में साहिब श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के साहबजादों के त्याग के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । विद्यालय की ( Sohanlal Balika Inter College Lucknow) प्रधानाचार्या डॉ अर्चना पाठक ने छात्राओं को जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर विद्यालय ( Sohanlal Balika Inter College Lucknow) की छात्राओं के बीच साहिब श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के साहबजादों के त्याग के संबंध में चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में उत्साह का माहौल दिखा ।