Breaking News

Samajwadi Party : अजीत सिंह एडवोकेट व अतुल कुमार यादव एडवोकेट बने समाजवादी अधिवक्ता सभा लखनऊ के जिला सचिव

 

लखनऊ, 22 दिसंबर । campussamachar.com,  समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party ) के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव की अनुमति से व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमोदन पर अजीत सिंह एडवोकेट व अतुल कुमार यादव एडवोकेट को समाजवादी अधिवक्ता सभा लखनऊ के जिला सचिव पद पर मनोनयन किया गया। मनोनीत किये किये पदाधिकारियों को पूर्व मंत्री आर0के0चौधरी ने लखनऊ सपा जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत की उपस्थिति में मनोनयन पत्र दिया।

इस अवसर समाजवादी अधिवक्ता सभा लखनऊ के जिला अध्यक्ष अंजनी प्रकाश यादव, शब्बीर अली समेत कई सपा नेता व कार्यकर्तागण मौजूद रहे। पार्टी के जिला लखनऊ जिले व  शहर के सभी वरिष्ठ नेताओं और विभिन्न फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी ने इस नियुक्ति पर प्रसन्नता जताते हुए अजीत सिंह एडवोकेट एवं अतुल कुमार यादव एडवोकेट को शुभकामनाएं दी है ।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech