बिलासपुर , 22 दिसम्बर । campussamachar.com, श्री राणीसती दादी जी के परिणय उत्सव नवमी के अवसर पर सुश्री सुरभि बिरजुका की सुमधुर वाणी में गोविंदम पैलेस के दादी भक्त झूमते नजर आए। कार्यक्रम के बीच बीच मे श्री दादी जी की हल्दी एवं मेंहदी का संगीतमय संस्कार आयोजित किया गया। मृदंग और ढोल नगाड़ों के बीच प्रगट हुई दादी जी की श्री गंगा आरती बनारस के पांडित्य जनों द्वारा और 501 मिट्टी के दीपक से हजारों भक्तों द्वारा मिलकर आरती की गई । पाठ की समाप्ति पश्चात छप्पन भोग एवं दादी जी की रसोई से स्वादिष्ट भोजन प्रसाद का भी सभी ने आनंद उठाया।
आज के आयोजन को सफल बनाने में नवलकिशोर तुलस्यान, सी ए आनंद कुमार अग्रवाल, एडवोकेट प्रवीण तुलस्यान, अजय अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, सुरेश कुमार तायल, पवन अग्रवाल, श्रीकांत केडिया, संदीप अग्रवाल, पुरुषोंत्तम अग्रवाल, ललित अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, वेंकट अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल सहित हजारों की सँख्या में दादी भक्त शामिल हुए।
मनमौजी महाकाल झांकी ग्रुप के सोनू मनमौजी शिवजी तथा सपना मनमौजी पार्वती जी के रूप में दर्शन दिए। बनारस से विशेष रूप श्री गंगा आरती की तर्ज पर श्री दादीजी की आरती करने हेतु आचार्य गोविन्द तिवारी, पंडित दिव्यांशु पाठक , पंडित पवन पाठक, पंडित अभय तिवारी, पंडित आदर्श झा व सहयोगी विशालजी ने आयोजन में चार चांद लगा दिया। सीए आनंद अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, एडवोकेट प्रवीण अग्रवाल ने समस्त आगंतुक कलाकार, अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं, रिश्तेदारों, जनसामान्य का आभार व्यक्त किया हैं।