Breaking News

Balika Vidyalaya Inter College lucknow : विद्यालय में चित्रकला, निबंध, भाषण और मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मनाया गया वीर बाल दिवस

  • वीर बाल दिवस के उपलक्ष में बालिका विद्यालय में विविध आयोजन

लखनऊ, 22 दिसम्बर। campussamachar.com, सनातन धर्म की रक्षा हेतु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज एवं उनके चारों साहबजादों के अमूल्य योगदान और स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाए जाने की घोषणा की गई है जिसके अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन बालिका विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow ) में किया गया। इस विशेष दिवस की महत्ता को समझाते हुए विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow )   में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन वरिष्ठ शिक्षिका पूनम यादव, ऋचा अवस्थी, रागिनी यादव एवं मंजुला यादव के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस उपलक्ष में चित्रकला, निबंध, भाषण और मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

#वीर बाल दिवस : प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने बताया कि वीर बाल दिवस का आयोजन गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों को सम्मान देने हेतु किया जाता है। उनके जीवन और उनके कार्यों पर आधारित विषयों को लेकर छात्राओं ने पोस्टर बनाए और निबंध लिखे। उनके योगदान को प्रस्तुत करते हुए भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और उनके जीवन पर आधारित मौखिक प्रश्नोत्तरी में भी पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 9 की आराधना निषाद और कक्षा 12 की कीर्ति प्रथम स्थान पर, कक्षा 6 की महक द्वितीय स्थान पर, कक्षा 9 की चाहत तृतीय स्थान पर रही और कक्षा 8 की हर्षिता को सांत्वना पुरस्कार मिला। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 12 की आराध्या गुप्ता प्रथम, कक्षा 8 की खुशबू गौतम द्वितीय तथा कक्षा 8 की हर्षिता मिश्र तृतीय स्थान रही। कार्यक्रम के आरंभ में छात्राओं को गुरु गोविंद सिंह जी और उनके चारों साहबजादों की वीरता और योगदान के विषय में भी श्रीमती पूनम यादव द्वारा भी विस्तार से बताया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा समस्त छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। #वीर बाल दिवस

 

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech