Breaking News

GGU News: university students ने ‘गूगल सॉल्यूशन चैलेंज’ में दिये सबसे ज्यादा समाधान, कुलपति ने दी शाबासी

बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, is a Central University of India, located in Bilaspur C.G. State,) की अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ के विद्यार्थियों द्वारा जमा की गई परियोजनाओं की सराहना की है। हर साल होने वाले गूगल सॉल्यूशन चैलेंज में Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, is a Central University of India, located in Bilaspur C.G. State,विश्वविद्यालय गूगल क्लब के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर अपने प्रोजेक्ट जमा किये थे।

दुनिया के 12 सौ विश्वविद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित 17 सस्टेनेबल डेवेलपमेंट गोल हासिल करने में आने वाली तकनीकी चुनौतियों के लिए विश्वविद्यालय के गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब ने सर्वाधिक समाधान उपलब्ध कराये।

Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, is a Central University of India, located in Bilaspur C.G. State, के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय सूचना तकनीक है। विद्यार्थियों द्वारा चुनौती को स्वीकार करते हुए सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में समस्याओं के समाधान करना हर्ष का विषय है। विद्यार्थियों को समस्याओं के हल को अवसर के रूप में ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं प्रदान की।

Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, is a Central University of India, located in Bilaspur C.G. State, कुलसचिव प्रो. शैलेन्द्र कुमार, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. टी.वी. अर्जुनन एवं अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने छात्रों की अपलब्धि पर उन्हें बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

गूगल ने इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा समाधान सुझाने वाले विश्वविद्यालय के गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लबकी प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी भेजा है। छात्रों के बीच इस प्रोत्साहन को पाकर उत्साह और उमंग का माहौल है।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech