Breaking News

GGU News: अकादमिक योजना, विकास एवं निरीक्षण बोर्ड का गठन, VC प्रोफेसर चक्रवाल बने अध्यक्ष

बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (GGU- central university) में अकादमिक योजना, विकास, एवं निरीक्षण बोर्ड का गठन किया गया है। बोर्ड में निम्न को शामिल किया गया है जो इस प्रकार है-

01-कुलपतिपदेन अध्यक्ष
02-समस्त विद्यापीठों के अधिष्ठातापदेन सदस्य
03-अधिष्ठाता छात्र कल्याणपदेन सदस्य
04-निदेशक समन्वयक आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठपदेन सदस्य
05-परीक्षा नियंत्रक, वित्ताधिकारी, ग्रंथपाल, अभियंता एवं विकास विभाग का प्रभारी अधिकारीपदेन सदस्य
06-कुलपति द्वारा नामित कार्यपरिषद के दो सदस्य सदस्यप्रो. ए.एस. रणदिवे
डॉ. आर.के. चौबे
07-कुलपति द्वारा नामित वित्त समिति से एक सदस्य बी.बी. मिश्रा
08-कुलपति द्वारा नामित भवन समिति से एक सदस्य एल.के. जायसवाल प्रभारी विश्वविद्यालय अभियंता
09-कुलपति द्वारा नामित आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एचएन चौबे संयुक्त कुलसचिव
10-विद्यापरिषद द्वारा छह शिक्षक जिनमें से प्रत्येक पद से कम से कम प्रो. एम.के. सिंह, प्रो. वी.डी. रंगारी, डॉ. पारिजात ठाकुर, डॉ. बी.डी. मिश्रा, डॉ. एस.एस. ठाकुर, अमितष झा
11-एक प्रतिनिधि, प्रत्येक में से उप सचिव के स्तर से कम नहीं-अ. मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार
ब. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
स. उच्च शिक्षा विभाग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन
शिक्षा मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं छत्तीसगढ़ शासन से नामित सदस्य
12-कायज़्परिषद द्वारा नामित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा एवं उद्योग की तीन प्रतिष्ठित विभूतियांविभागाध्यक्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग शासकीय इंजीनिरयिंग कॉलेज बिलासपुर, विभागाध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग शासकीय इंजीनिरयिंग कॉलेज बिलासपुर एवं हरीश केडिय़ा छत्तीसगढ़ अध्यक्ष लघु एवं सहायक उद्योग संघ बिलासपुर
13-कुलसचिव पदेन सदस्य सचिवपदेन सदस्य सचिव

अकादमिक योजना, विकास एवं निरीक्षण बोर्ड कुलपति, विद्यापरिषद एवं कार्यपरिषद को विश्वविद्यालय के सम्पूर्ण रूप मे अकादमिक योजना एवं विकास के विषय में सलाह एवं अनुशंसा प्रदान करेगी। बोर्ड के सदस्यों (पदेन सदस्यों को छोड़कर) का कार्यकाल अधिसूचना जारी होने से तीन वर्ष की अवधि का होगा। कोरम हेतु कुल सदस्यों का आधा होगा। इस आशय की अधिसूचना विकास विभाग द्वारा दिनांक 22 सितंबर, 2021 को जारी की गई है।

Spread your story

Check Also

YBN University, Ranchi : वाईबीएन विश्वविद्यालय में प्रो. डॉ. विजय कर्ण ने “बदलते भारत में हमारी अकादमिक एवं मानवीय तैयारी” पर दिया ओजस्वी व्याख्यान, विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर रामजी यादव ने..

YBN University, Ranchi : वाईबीएन विश्वविद्यालय में प्रो. डॉ. विजय कर्ण ने "बदलते भारत में हमारी अकादमिक एवं मानवीय तैयारी" पर दिया ओजस्वी व्याख्यान, विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर रामजी यादव ने..

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech