बिलासपुर, 11 दिसंबर । campussamachar.com, सी.एमदुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर (CMD college Bilaspur Chhattisgarh ) के माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी एवं बायोकेमेस्ट्री विभागों के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘रिसेन्ट ट्रेंड इन माइक्रो बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी एण्ड बायोकेमेस्ट्री विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आज 11 दिसम्बर 2023 शुभारम्भ हुआ। यह सेमीनार इण्डियन साइन्स कांग्रेस एसोशियेशन कोलकाता के बिलासपुर चेप्टर के सहयोग से आयोजित है। इस दो दिवसीय सेमीनार के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता प्रो. एस. के. जाधव, बायोटेक्नोलॉजी विभाग पं. रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर आमंत्रित थे।
इस सेमिनार की अध्यक्षता एस.पी. चतुर्वेदी उपाध्यक्ष शासी निकाय ने किया तथा समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. आर.बी. शुक्ला, डॉ. लतिका भाटिया समन्वयक इण्डियन सइन्स कांग्रेस बिलासपुर चेप्टर, शैलेन्द्र दुबे कुल सचिव अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिह आमंत्रित थे।
उद्घाटन समारोह के मुख्य वक्ता प्रो. एस.के. जाघव ने अपने की नोट माइक्रोबायोलॉजी से प्रत्येक व्यक्ति की दिनचर्या का शुभारम्भ होता है। यह विषय विज्ञान के समस्त शाखाओं का आधार है। कोरोना काल के दौरान इस विषय के वैज्ञानिकों ने वेक्सिन तैयार कर रक्षा के हित में अहम भूमिका अदा किया है।
CMD college Bilaspur : एस.पी. चतुर्वेदी उपाध्यक्ष शासी निकाय एवं एक्स गर्वनर रोटरी क्लब ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा महाविद्यालय विज्ञान के नवीन शाखाओं को संचालित करने में हमेशा अग्रसर रहा है। आज मनुष्य एवं जैव जगत के दैनन्दनी की आवश्यकता एवं सुरक्षा विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन में विषय विशेषज्ञों के माध्यम से समाज के हितों से जुड़े विषयों पर नवीन जानकारी प्राप्त होगी।
विशिष्ट अतिथि डॉ. आर.व्ही. शुक्ला ने अपने उद्बोधन में बताया कि छत्तीसगढ़ में विश्व के सर्वाधिक जैव संसाधन का भण्डार हैं फंगी के तरह-तरह की यहां प्रजातियां उपलब्ध है जिस पर गहन शोध किया जाना अभी भी शेष है। इस सेमीनार के माध्यम से माइक्रोबायोलॉजी बायोटेक्नोलॉजी बायोकेमेस्ट्री के क्षेत्र में जुड़े विद्यानों के द्वारा नवीन ज्ञान का संचार होगा। #CMD college Bilaspur
विशिष्ट अतिथि डॉ. लतिका भाटिया ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में बताया कि साइंस कांग्रेस अंग्रेजी शासन काल में स्थापित देश का पुराना एसोसिऐशन है। अटल बिहरी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर ने इस एसोशिएशन के माध्यम से प्रथम राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया था। इसके बाद कॉलेज स्तर पर सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर (CMD college Bilaspur ) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने प्रशंसनीय कदम उठाया है। इस एशोसिएशन में अधिकतम विद्यार्थी जुड़कर अपने भविष्य को संवार सकते है। Latest CMD college Bilaspur news
#Bilaspurnews : राष्ट्रीय सेमीनार के संयोजक डॉ. स्मृति पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस सेमीनार में लगभग 44 विषय विशेषज्ञों ने भाग लेने अपनी संक्षेपिका प्रस्तुत किया। आज 20 पेपर प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किये जायेंगे। उनमें विशेष रूप से डॉ. हरित झा बायोटेक्नोलॉजी विभाग गुरूघासी दास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर (GGU Bilaspur ), डॉ. लतिका भाटिया समन्वयक इण्डियन साइन्स कांग्रेस बिलासपुर चेप्टर प्रमुख है।
CMD college Bilaspur की शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे ने अपने संदेश में यह कहा कि निश्चय ही यह राष्ट्रीय सेमीनार मिल का पत्थर साबित होगा एवं मानव जातीयों के लिये निश्चय ही लाभदायक साबित होगा तथा इसका लाभ मानव समाज के लिए सकारात्मक संदेश प्रेषित होगा। प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने आमंत्रित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।