बिलासपुर, 11 दिसंबर। campussamachar.com, छत्तीसगढ़ धम्मिका काई कराते डु एसोसिएशन के द्वारा विजडम कराते अकादमी के 40 खिलाडियों ने कराते बेल्ट परीक्षा पास किया खिलाडियों ने 3 घंटे अथक परिश्रम से कराते के बारीकियों सीखते हुए , पंच , किक , डाची ,काता/कुमिते टेस्ट देते हुए बेल्ट परीक्षा पास किया येल्लो बेल्ट के खिलाडियों ने 1-4 काता का प्रदर्शन कराते हुए बेल्ट प्राप्त किया ऑरेंज बेल्ट के खिलाडियों ने 6 काता का प्रदर्शन करते हुए बेल्ट प्राप्त किया।
मुख्य प्रशिक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ धम्मिका काई कराते डु एसोसिएशन के स्टेट हेड खेत्रो महानंद एवं सहसचिव विशाल पाटले , शिवा निर्मलकर ने खिलाडियों परीक्षा लिया खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के रुप द विस्डम ट्री फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.पलक जैसवाल डॉ ने खिलाडियों प्रमाण पत्र और बेल्ट दे कर सम्मान्नित किया बेल्ट परीक्षा पास करने वाले खिलाडियों नाम इस प्रकार हैं येल्लो बेल्ट-अंकुर पंडा सनाया तिर्की, शिविक अग्रवाल,शिक्षा अग्रवाल,उर्वी खंडेलवाल ,नव्या मुरारका ,आर्य वर्धन सिंह चौहान, अभ्युदय सिंह तोमर अयान खंडेलवाल, दिव्यांशु प्रजापति, सौम्या कश्यप , साध्वी ने चौधरी, शुद्ध बोरकर, शीतल प्रजापति, निरोसा मुरारकर ,भूमिका सिद्धार्थ , सोनल लाकर , सुषमा अनंत, देवाशीष यादव, लखेश्वरी अनंत, खुशबू भास्कर , संगीता बर्थडे, प्रीति सोनी, कियाश अखिल नाथ, स्वेता दास, मुस्कान, अनिकेत ठाकुर, ऋषभ ठाकुर आदि शमिल रहे ।