Breaking News

Chhattisgarh News : शिकसा ने “मुझे है ये अधिकार” का किया आयोजन, कविता – गीत के जरिये दी गयी मानवाधिकार की जानकारी

  • मानव अधिकार दिवस व शहीद वीर नारायण सिंह पर आधारित हुआ कार्यक्रम

जांजगीर-चांपा, 11दिसंबर । campussamachar.com, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में मानव अधिकार दिवस व शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर “मुझे है ये अधिकार” कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन”आस” के संयोजन, विजय कुमार प्रधान कार्यक्रम प्रभारी के उपस्थिति व टीकाराम सारथी”हसमुख” प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार शिकसा के अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना शिवकुमार अंगारे से.निवृत्त शिक्षक बंगला मटिया व राजगीत कांति यादव व्याख्याता जांजगीर ने प्रस्तुत कर किया।

सर्वप्रथम संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन”आस” ने मानव के अधिकार दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हर मानव को कई स्वतंत्र अधिकार मिला है जिसका हमें ध्यान रखना चाहिए वही शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू ने कहा आज संयोजक आस के संयोजन मे मानव अधिकार दिवस व शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत पर कार्यक्रम किया जिससे अपनी अधिकारों का जानने तथा शहीद वीर नारायण सिंह को याद करने का अवसर मिला।

कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने कहा कि हर प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे है जिससे सभी को आगे आने का अवसर मिल रहा है । कार्यक्रम में संगठन मंत्री महेत्तर लाल देवांगन ने भी विचार प्रगट करते हुए कहा हमें अपने अधिकार का जानकारी होना चाहिए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी “हसमुख ने बताया कि शिकसा निरंतर आयोजन से सबका प्रतिभा को सामने आ रहा है । आज यह कार्यक्रम रखकर अपने मौलिक अधिकार के विषय में बहुत ही सारगर्भित जानकारी साझा हुआ जो सराहनीय प्रयास के लिए संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन बधाई के पात्र है।

कार्यक्रम में रामकुमार पटेल व्याख्याता मचखंडा बिलासपुर, राजीव लोचन कश्यप व्याख्याता सेमरिया जांजगीर, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा दुर्ग, विरेन्द्र कुमार साहू प्रधान पाठक चंगोरी पाटन, हरमन कुमार बघेल व्याख्याता आरंग रायपुर, मीना भारद्वाज व्याख्याता गोगांव रायपुर, देवप्रसाद पात्रे प्रधान पाठक सिल्ली मुंगेली, बुधनी अजय प्रधान पाठक डुरूमगढ बिलाईगढ, ओ.पी.कौशिक “रतनपुरिहा” प्रधान पाठक-कुड़क ई, पेंडरा, देविका यादव -कक्षा 6 डभरा सक्ती, हेमन्त कुमार साहू शिक्षक केड़ार बिलाईगढ़, प्रतिभा यादव शिक्षिका घोघरी माल खरौदा सक्ती, पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता पटौद कांकेर आदि ने विचार,गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम कवंर व्याख्याता पीथमपुर व महासचिव जांजगीर तथा आभार प्रदर्शन डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक ने किया।

 

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech