- सभी प्राथमिक शालाओं में बुनियादी सुविधाओं और शौचालय, नल जल, बिजली ओर पर्याप्त कमरे की व्यवस्था, प्रत्येक प्राथमिक शाला में कक्षावार शिक्षक की व्यवस्था और मिडिल स्कूल में विषय वार शिक्षक की व्यवस्था बहुत ही अनिवार्य है।
- प्रधान पाठक को सभी शासकीय प्राथमिक और मिडिल स्कूल में एक-एक कंप्यूटर और कंप्यूटर ऑपरेटर की सुविधा प्रदान किया जावे ताकि हर कार्य ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सके।
बिलासपुर/रायपुर , 11 दिसंबर । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ ने नव नियुक्त छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं । संगठन के प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने विशेष बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री जी से प्रधान पाठकों और शिक्षकों से बहुत सारी आशाएं अपेक्षित हैं ।
प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी प्राथमिक शालाओं में बुनियादी सुविधाओं और शौचालय, नल जल, बिजली ओर पर्याप्त कमरे की व्यवस्था, प्रत्येक प्राथमिक शाला में कक्षावार शिक्षक की व्यवस्था और मिडिल स्कूल में विषय वार शिक्षक की व्यवस्था बहुत ही अनिवार्य है। प्रधान पाठक को छोड़कर ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे पढ़ाई में गुणवत्ता आ सके। प्रधान पाठक को सभी शासकीय प्राथमिक और मिडिल स्कूल में एक-एक कंप्यूटर और कंप्यूटर ऑपरेटर की सुविधा प्रदान किया जावे ताकि हर कार्य ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सके और मध्यान भोजन में गुणवत्ता लाने के लिए और महंगाई को देखते हुए ध्यान भोजन की दर में राशि बढ़ाया जाए और स्कूलों में स्वच्छता अभियान को अच्छे ढंग से संचालित करने के लिए सभी स्कूलों में सफाई कर्मचारी की कार्य अवधि की सीमा बढ़ाई जाए। #CM Vishnudev Sai,
उन्होने अपेक्षा जताई है कि सभी स्कूलों में सफाई कर्मचारी को उचित मानदेय दिया जाए, जिससे सभी स्कूल स्वच्छ रहे और सभी प्राथमिक शालाओं में प्राथमिक स्तर में भी बच्चों के बैठने के लिए टेबल कुर्सी की व्यवस्था होनी चाहिए। स्थिति यह है कि बच्चे ठंड में दर्री और टाटपट्टी में बैठना मजबूरी है ।
- केंद्र सरकार के समान छत्तीसगढ़ के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को मिले महंगाई भत्ता
latest CG News in Hindi : प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अपेक्षा है कि छत्तीसगढ़ के तृतीय और चतुर्थ कर्मचारी को महंगाई भत्ता केंद्र के समान घोषणा करनी चाहिए और सातवां वेतनमान का अंतिम एरियर्स का भी घोषणा करना चाहिए और महंगाई भत्ते का शेष एरियर्स की राशि को सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा करने की घोषणा करनी चाहिए। शिक्षकों को चार स्तरीय वेतनमान और 300 दिनों का अवकाश नगदी करण सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी को दिया जावे और सेवा निवृत्ति होने वाले कर्मचारियों के समस्त प्रकार के देयकों का भुगतान 2 माह के अंदर होना चाहिए सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों का पेंशन प्रकरण मैं देरी नहीं होना चाहिए सेवानिवृत कर्मचारियों को नियमानुसार देयकों का भुगतान समय सीमा में हो । #Chhattisgarh New CM Vishnudev Sai,
Bilaspur News today : इसके साथ ही प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने सहायक शिक्षक एलबी का वेतन विसंगति दूर किया जाए उन्हें भी सम्मानजनक वेतनमान देते हुए वेतन विसंगति को दूर किया जावे, जिससे बार-बार हड़ताल करने की नौबत ही ना है और शिक्षा में गुणवत्ता विशेष ध्यान दिया जाए । ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में शिक्षकों की कमी देखी जा रही है शिक्षकों की कमी को दूर किया जावे सहायक शिक्षक की नियमित नियुक्ति किया जावे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक की कमी दूर हो सके। #Chhattisgarh New CM Vishnudev Sai,