मक्खी गुड में गड़ी रहे, पंख रहे लिपटाए ।
हाथ मले और सिर ढूंढे, लालच बुरी बलाए ।।
- कदम-कदम पर धोखा/नुकसान खाने का प्रमुख कारण लालच ही है ।
- कई बार तो फ्री में/सस्ता मिलने के लालच में धोखा मिलता है ।
- मक्खी गुड़ खाने के लालच में मृत्यु को सोचे बिना गुड़ में बैठ जाती है ।
- उसी प्रकार लालच मनुष्य को भी किस कदर बर्बाद कर सकता है कल्पना करना मुश्किल है
- लेकिन सच तो यह है कि मनुष्य सर्वाधिक बुद्धिमान होते हुए भी मक्खी की दुर्गति से सबक नहीं ले पाता ।