लखनऊ, 18 नवंबर । campussamachar.com, महारानी लक्ष्मी बाई की जन्म जयंती के अवसर पर 19 नवंबर 2023 को संगोष्ठी आयोजित की जा रही है । महारानी लक्ष्मीबाई – 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम की सबसे तेजस्वी ज्वाला रही है और संगोष्ठी का सन्दर्भ – महिला सशक्तिकरण से जुड़ा है । यह संगोष्ठी 19 नवंबर, रविवार , समय –प्रातः 10 बजे से चांसलर क्लब आशियाना, लखनऊ में शुरू होगी और दोपहर 1 बजे चलेगी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि.हृदय नारायण दीक्षित , पूर्व अध्यक्ष, उप्र विधानसभा है, जबकि अध्यक्षता राम कुमार वर्मा (अध्यक्ष व्यापार मंडल) करेंगे । मुख्य वक्ता शैलेन्द्र दुबे चेयरमैन, ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन है और विशिष्ट अतिथि मनीषा सिंह , अपर पुलिस उपायुक्त, लखनऊ सेंट्रल , डॉक्टर. सी.के कंसल, श्यामजी त्रिपाठी सदस्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उ. प्र , श्रीमती पुष्प लता अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष सेंट जोसेफ विद्यालय समूह लखनऊ हैं। #Rani Laxmibai Birthday
lucknow latest news : इस कार्यक्रम के संयोजक धीरज उपाध्याय, महामंत्री, भारत समृद्धि, रीना त्रिपाठी, अध्यक्ष,महिला प्रकोष्ठ सर्वजन हिताय संरक्षण समिति – सहसयोजक –ओ पी सक्सेना (चार्टर्ड अकाउंटेंट) हैं । आयोजन से त्रिवेणी मिश्र, प.सूर्य प्रकाश उपाध्याय,श्याम मिश्र, गीता वर्मा जुड़े हुए हैं । #Rani Laxmibai Birthday