- संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियन के नेता जिलाधिकारी से मिले
लखनऊ, 17 नवंबर। campussamachar.com, संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियन एवं स्वतन्त्र फेडरेशन के देशव्यापी आह्वान पर संयुक्त रूप से 26. 27, 28 नवम्बर 2023 को ईको गार्डन लखनऊ में किसान, मजदूर, जनविरोधी , एवं साम्प्रदायिक -विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ महापड़ाव डालेंगे. सभी फसलों के लागत का डेढ़ गुना दाम की गारन्टी, किसानों-मज़दूरों की कर्जामुक्ति, बिजली बिल2022 की वापसी , 4 श्रम संहिताओं की वापसी, 26000₹ न्यूनतम वेतन, महंगाई- बेरोजगारी , अन्यायपूर्ण भूमि अधिग्रहण , संविधान जनतंत्र पर हमलों के खिलाफ आदि 24 सूत्रीय मांगों को उठाया जाएगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं ।
uttar pradesh news : संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियन के मुकुट सिंह, प्रेमनाथ राय, कमलेश यादव, रमेश सिंह सेंगर के प्रतिनिधिमंडल ने आज 17 नवंबर 2023 को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार एवं संयुक्तपुलिस आयुक्त उपेन्द्र कुमार अग्रवाल से भेंटकर महापड़ाव के कार्यक्रम से अवगत कराया। टीम ने ईको गार्डन का भी दौरा कर टेंट, मंच , पीने के पानी, ठहरने -खाने आदि के प्रबन्ध की योजना बनाई। प्रतिनिधि मंडल ने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की मांग का समर्थन करते हुए पुलिस के उत्पीड़न के शिकार आंदोलनरत शिक्षिकाओं और शिक्षकों से मुलाकात कर पुलिसिया कार्यवाही की कड़ी निंदा की।