- स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने की स्थिति में इन दोनों कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ FIR दर्ज कराई जाएगी।
लखनऊ 17 नवंबर। campussamachar.com, नई पेंशन स्कीम (NPS) की धनराशि को विभागीय नियमों को अनदेखा करते हुए निजी कंपनियों में निवेशित करने के मामले की आंच लखनऊ तक पहुंच गई है। आशंका जताई जा रही है लखनऊ के शिक्षकों की भी NPS राशि नियमों के खिलाफ निवेशित की गयी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार (DIOS Lucknow Rakesh kumar ) की ओर से गत दिवस 16 नवंबर 2023 को दो क्लर्कों को इस बाबत नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। इन दो क्लर्कों के नाम सर्वेश निगम वरिष्ठ सहायक – निरीक्षक आंग्ल भारतीय विद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ और आशीष कुमार कनिष्ठ सहायक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमती नगर लखनऊ (GGIC Gomti nagar lucknow) है।
latest NPS News : इन दोनों क्लर्कों को जारी पत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार (DIOS Lucknow Rakesh kumar ) की ओर से कहा गया है कि शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा पेंशन अनुभाग प्रयागराज के पत्र द्वारा सूचित किया गया है कि 1 अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए शासन द्वारा नई पेंशन स्कीम (NPS) की धनराशि को विभागीय नियमों के आलोक में नियमित निवेश करने एवं नियमित प्राण (PRAN) खातों में जमा कराए जाने के संबंध में शासन विभागीय स्तर से विभिन्न पात्रों के माध्यम से आदेश दिए गए हैं, किंतु शिक्षकों एवं कर्मचारियों पर लागू न्यू पेंशन स्कीम (NPS) के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों की धनराशि को संबंधित शिक्षक / कर्मियों की सहमति प्राप्त के बिना ही निजी कंपनियों में निवेदिता किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
lucknow latest news : संज्ञान में यह भी आया है कि लखनऊ में भी काटी पर शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की एनपीएस (NPS) की धनराशि निजी बैंकों में निवेशित की गई है। पेंशन निदेशालय से प्राप्त सूचना के अनुसार अप्रैल में जून 22 में 287 शिक्षक/ कर्मचारियों के NPS की धनराशि निजी बैंक में निवेशित की गई है। इस संबंध में अभिदाता की सहमति संबंधी कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस अवधि में इन क्लर्कों द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से संबंधित NPS संबंधी कार्य किया गया था। इसलिए क्लर्कों से पूछा गया है कि NPS का कार्य किए जाने की अवधि में कितने शिक्षक और कर्मचारियों की धनराशि बिना संबंधित अभिदाता की सहमति के नोडल की आईडी के माध्यम से निजी बैंकों में निवेशित की गई है। साथ यह भी अवगत करना है कि शासनादेश के विपरीत उक्त कार्य किसकी अनुमति से किया गया है ?
up teachers News : उल्लेखनीय है कि यूजर आईडी एवं पासवर्ड संबंधी सहायक के पास ही उपलब्ध रहता है , इसलिए यदि जिला विद्यालय निरीक्षक तथा संबंधित अभिदाता की सहमति ली गई हो तो उसकी प्रति प्रस्तुत करें। माना जा रहा है कि जिला विद्यालय निरीक्षक के इस पत्र के अनुसार स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने की स्थिति में इन दोनों कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ FIR दर्ज कराई जाएगी।
lucknow educatio news : जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS Lucknow Rakesh kumar ) के इस पत्र के बाद लखनऊ के शिक्षकों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। इन्हें डर सता रहा है कि बड़े पैमाने पर जांच कराई जाए तो कई नई पेंशन स्कीम (NPS) की धनराशि के बाबत कई खुलासे हो सकते हैं । कुल मिलाकर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी किए गए इस पत्र के बाद से शिक्षा भवन में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। गौरतलब है कि प्रयागराज और वाराणसी में शिक्षकों के एनपीएस स्कीम के तहत धनराशि निजी कंपनियों में निवेशित करने का खुलासा हुआ है ।
देखें- दो क्लर्कों को जारी नोटिस