- कॉलेज की प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया ने बताया कि छात्राओ ने नॉर्डन का जोरदार स्वागत किया और और उनसे मिलकर अत्यधिक उत्साहित हुई।
लखनऊ, 18 नवंबर । campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow ) में 18 नवंबर को मिस टेसरिंग नॉर्डन जो मूलतः लद्दाख से है और वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस में अध्ययनरत है, लखनऊ में दिवाली मनाने के उद्देश्य से आई थी, छात्राओ से बातचीत की और भारत की सांस्कृतिक विविधता के बारे में अपने अनुभव साझा किए । इसके साथ ही उन्होने लद्दाख की विशिष्टताओ जैसे वहां सामान्यता दीपावली न मनाया जाना आदि से भी छात्राओ को रूबरू कराया।
लखनऊ की दीपावली से अभिभूत नॉर्डर्न ने बताया कि लद्दाख में मुख्यता बौद्ध और इस्लाम और कुछ हिन्दू धर्म के मानने वाले रहते हैं और उनकी सामाजिक सहिष्णुता और धार्मिक भाईचारा पूरे भारत के लिए एक मिसाल है।लोग अपनी मान्यताओं में विश्वास रखते हुए उसे शांति और सौहार्द की भूमि के रूप में उसकी विशिष्ट पहचान बनाएं रखने में पूर्ण सहयोग देते हैं।
यह भी पढ़ें : Rani Laxmi Bai Birthday : महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी 19 नवंबर को
संस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत संयोग लडाख् को एक सम्मोहक पर्यटन स्थल बनाता है जिसे देखने और उसकी धार्मिक सौहार्द की विशिष्टाओं को आत्मसात करने के लिए सभी देशवासियों को एक बार लडाख् जरूर जाना चाहिए। कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow ) की प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) ने बताया की छात्राओ ने नॉर्डन का जोरदार स्वागत किया और और उनसे मिलकर अत्यधिक उत्साहित हुई।