- समापन अवसर पर सभी प्रतिनिधियों ने गायत्री परिवार की ओर से आयोजित दीप यज्ञ में आहुतियां डालकर सर्व समाज के स्वास्थ्य संवर्धन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की
बहराइच 18 नवंबर , campussamachar.com, बहराइच नगर स्थित गायत्री बाल संस्कार शाला (सुफीपुरा) में आज विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे नशा प्रचलन पर चिंता जताते हुए #अवैध नशा उपभोग , उत्पाद व विक्रय पर पूर्ण विराम के लिए कार्य योजना तय की और #नशा कारोबारियों पर नियंत्रण के लिए प्रशासन से प्रभावी दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की। समापन अवसर पर गायत्री विधि विधान से दीप यज्ञ का आयोजन कर #नशा उन्मूलन का सामुहिक संकल्प भी लिया गया।
आज गायत्री बाल संस्कार शाला परिसर में अखिल विश्व गायत्री परिवार , महामना मालवीय मिशन , रूल ऑफ लॉ सोसायटी , किसान परिषद , जय गुरुदेव व साईं बाबा परिवार समेत अन्य राष्ट्रवादी संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम करण टेकड़ीवाल ने कहा कि , नगर क्षेत्र में #अवैध नशा कारोबार का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है यह सभ्य समाज के लिए घातक है इसपर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन सहयोग के साथ ही प्रशासन को विशेष अभियान चलाना होगा तभी अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण नियंत्रण सम्भव हो सकेगा।
#महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , #अवैध नशा कारोबार की चपेट में आकर अबतक सैंकड़ों युवाओं की या तो मृत्यु हो चुकी है अथवा वो गंभीर रोग से ग्रसित होकर घर परिवार व समाज के लिए बोझ बन चुके हैं यह घातक है। मालवीय मिशन अध्यक्ष ने आवाहन करते हुए कहा कि , अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण नियंत्रण के लिए समाज के जागरूक लोगों को संगठन द्वारा चलाये जा रहे नशा उन्मूलन जन-जागरण अभियान में सहभाग करना चाहिए तभी अवैध नशा कारोबार पर विराम लग सकेगा।
Bahraich News: गायत्री परिवार के वरिष्ठ पदाधिकारी राम कुमार श्रीवास्तव ने संगठन के माध्यम से जगह-जगह नशा उन्मूलन गोष्ठियां आयोजित करने की बात कही। रूल ऑफ लॉ सोसायटी जिला अध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट ने अधिवक्ताओं का आवाहन करते हए कहा कि वे प्रशासन से समन्वय व सवांद बनाकर नशेड़ियों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु कार्य करें। सत्य साईं समाज समन्वयक जे०के०सुखिया ने नशा से होने वाले घातक प्रभावों से जन-जन को बताने का आग्रह किया।
uttar pradesh news : शिक्षक नेता समाजसेवी पुण्डरीक पाण्डेय ने प्रत्येक विद्यालयों में अनिवार्य रूप से नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देने हेतु गोष्ठियां आयोजित करने की बात तय की। आयोजित बैठक का संचालन संघ विचारक ओम प्रकाश सक्सेना ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक महासभा जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र मिश्र ने किया। #latest Bahraich News
यह भी पढ़ें : khun khun ji girls degree college lucknow : सामाजिक सहिष्णुता और धार्मिक भाईचारे का प्रतीक है लद्दाख – टेसरिंग नॉर्डन
up news : धन्यवाद ज्ञापन संस्कार शाला संचालिका रेखा श्रीवास्तव ने किया। आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से गायत्री मंदिर परिव्राजक दीप नारायण पाल , विहिप नेता डॉ० कपिल शुक्ल , संघ चिंतक समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार सिंह , गौ सेवक जगदीश मिश्र , इंजीनियर पुष्पेंद्र , समाजसेवी लाल बहादुर तिवारी , गायत्री प्रचारक विष्णु पाठक , समाजसेवी ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। समापन अवसर पर सभी प्रतिनिधियों ने गायत्री परिवार की ओर से आयोजित दीप यज्ञ में आहुतियां डालकर सर्व समाज के स्वास्थ्य संवर्धन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। #Bahraich News