बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (GGU Bilaspur-central university) में 17 सितंबर को सुबह 9.15 बजे से रजत जयंती सभागार में देशभर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद् NEP-2020 के क्रियान्वयन के विषय पर मंथन करेंगे।
इसी क्रम में NEP-2020 के निर्माण में अहम योगदान प्रदान करने वाले शिक्षाविद् अतुल कोठारी, राष्ट्रीय महामंत्री शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली, अशोक कड़ेल संचालक मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल व ओम प्रकाश शर्मा क्षेत्रीय संजोयक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास भोपाल संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अतुल कोठारी देश-विदेश के कई जाने माने उच्च शिक्षण संस्थानों से विषय विशेषज्ञ एवं सलाहकार के रूप में जुड़े हुए है। वे शिक्षा उत्थान पत्रिका के संपादक होने के साथ ही सात किताबों के लेखक व संपादक हैं। दुनिया के अनेकानेक देशों का भ्रमण कर चुके कोठारी भारतीय शिक्षा नीति एवं शिक्षण पद्धति पर गहरी पकड़ रखते हैं।
GGU Bilaspur के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल निरंतर यह प्रयास कर रहे हैं कि यह GGU Bilaspur राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को क्रियान्वित करने वाले अग्रणी उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक बने। NEP-2020 में निहित विभिन्न बिंदुओं जो युवाओं को राष्ट्र निर्माण, राष्ट्रीय गौरव एवं वैभवशाली परंपरा के पुनज़्स्थापन के साथ भारत को एकबार पुन अंतरराष्ट्रीय पटल पर विश्व गुरु की भूमिका में स्थापित करने में अग्रसर है।