बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (GGU Bilaspur) की अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ के उद्योग संस्थान इंटरेक्शन सेल द्वारा उद्योगों एवं संस्थान के मध्य परस्पर सहयोग एवं रोजगारान्मुख पाठ्यक्रम निर्माण हेतु ‘समागम 2021’ का ऑनलाइन आयोजन 15 सितंबर का आयोजित किया गया।
इंजीनियर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा कुलपति झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय एवं मुख्य संरक्षक कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल रहे। प्रोफेसर चक्रवाल ने सीएसआर के संदर्भ में उद्योगों के साथ बेहतर साझेदारी पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि उद्योगों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए CSR नीति की समीक्षा की जानी चाहिए जिससे दोनों पक्षों उद्योगों एवं संस्थानों को लाभ होगा। NEP-2020 में कौशल विकास एवं रोजगारन्मुख पाठ्यक्रम के निमाज़्ण पर बल दिया गया है जिससे छात्र का शिक्षण उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप हो। उन्होंने वेबिनार की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा कुलपति झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय ने धर्मपाल जी की पुस्तक ‘ए ब्यूटीफुल ट्री’ का जिक्र करते हुए कहा कि कैसे घुसपैठियों द्वारा हमारी ‘प्राचीन शिक्षा प्रणाली’ को व्यवस्थित रूप से बर्बाद कर दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 इतने वर्षों में हुई क्षति को दूर कर पुर्नस्थापन में सहायक सिद्ध होगी।
डॉ. सौरभ सिन्हा, महाप्रबंधक (एचआरडी) सेल ने सहयोग के लिए विभिन्न विकल्पों को संबोधित करते हैं परियोजनाओं और नवाचारों पर अधिक शामिल करने पर बल दिया। आलोक कुमार त्रिपाठी, अतिरिक्त महाप्रबंधक (एलएनडी) और वरिष्ठ प्रिंसिपल इंजीनियर, एनटीपीसी ने एनटीपीसी सीपत ने मिशन, विजन, सुविधाओं और हाल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
उद्योग संस्थान इंटरेक्शन सेल के संयोजक डॉ. गणेश शुक्ला, सहायक प्राध्यापक इंडस्ट्रीयल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग हैं। इस अवसर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।