नई दिल्ली/ लखनऊ , 9 नवंबर । campussamachar.com, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों और कॉलेज /संस्थानों के प्राचार्य /निदेशको को पीपल्स चॉइस कॅम्पेन में खुद को सक्रिय करने और इस अभियान को सपोर्ट करने के लिए कहा है।
University Grants Commission (UGC) के सेक्रेटरी प्रोफेसर मनीष जोशी की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है की केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से पीपल्स चॉइस कैंपेन 3 नवंबर से शुरू किया गया है, यह अभियान One District – One Product (ODOP) और स्थानीय उत्पादन को प्रमोट करने के लिए चलाया जा रहा है, ताकि आर्थिक विकास में अधिक तेजी लाने के लिए जिला स्तर पर बढ़े और स्थानीय सेक्टर बढ़ावा दिया जाय ।
uttar pradesh news : इस अभियान के केंद्र में मैसेजिंग और रीच और लक्ष्य आर्थिक गतिविधियां हैं, केंद्र सरकार स्थानीय स्तर पर इसके लिए बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है। इसलिए University Grants Commission (UGC) ने इस महत्वपूर्ण अभियान को सपोर्ट करने का फैसला किया है । इसके लिए विश्वविद्यालय और कॉलेज ब्लॉग राइटिंग कंपटीशन संस्था स्तर पर स्थानीय उत्पादों के बारे में करें। इसी प्रकार एजुकेशनल वीडियो स्क्रीनिंग कर कॉलेज और संस्थानों में अपने लोकल उत्पादन को बढ़ाने के लिए और सहभागिता बढ़ाएँ ।
University Grants Commission (UGC) ने उच्च शिक्षण संस्थानों से आग्रह किया कि वह इस तरह की गतिविधियों को अधिक से अधिक आयोजित कर इस अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इतना ही नहीं इन गतिविधियों को करने के साथ इनके फोटो और वीडियो विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी एक्टिविटी मॉनेटिंग पोर्टल (UAMP) पर अपलोड भी करना है। गौरतलब है कि यह One District – One Product (ODOP) मोदी सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। स्थानीय स्तर पर कलाकारों, बुनकरों और उत्पादकों के उत्पादन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करके लोगों में लोकप्रिय बनाना है। ताकि यह वर्ग भी देश के आर्थिक विकास में अधिक से अधिक योगदान कर सके। #ugc news