Breaking News

CMD College Bilaspur: CMD कालेज ने डी.पी. विप्र कालेज को क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल मैच में हराकर दर्ज की धमाकेदार जीत

  • प्राचार्य डॉ. संजय सिंह के साथ साथ डॉ. पी.एल. चन्द्राकर, डॉ. के.के. जैन, डॉ. डी.के. चक्रवर्ती, प्रो. राजकुमार पण्डा, डॉ. एस. पावनी, प्रो. सोनील मिश्रा आदि ने विजेता टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

बिलासपुर, 9 नवंबर ।  campussamachar.com,  छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार परीक्षेत्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता पुरुष वर्ग का आयोजन शासकीय विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर के नेतृत्व में रघुराज स्टेडियम में फाइनल मैच खेला गया। जिसमें डी.पी. विप्र महाविद्यालय के टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया जिसके अंतर्गत पहले बल्लेबाजी करते हुए 08 विकेट खोकर कुल 162 रनों का विशाल स्कोर का लक्ष्य दिया गया। जिसमें परिवेशधर ने बॉलिंग करते हुए 01 विकेट, अल्तमस खान 01 विकेट, सन्नी पाण्डेय 01 विकेट एवं शिवा गणेश ने 02 विकेट लेकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 162 रनों का लक्ष्य हासिल करनेे के लिए सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur ) की ओर से अल्तमस खान एवं शिवा गणेश पारी की शुरूआत की।

bilaspur news today : अल्तमस खान 06 रन बनाकर कैच आउट हुए इसके बाद पारी सम्हालने आये सन्नी पाण्डे ने शिवा गणेश के साथ मिलकर नाबाद पारी खेलते हुए गगन चुम्बी छक्के एवं चौकों के साथ शिवा गणेश ने 79 रन एवं सन्नी पाण्डे ने 64 रनों की पारी खलकर अपनी टीम को विजयी बनाए। मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब शिवा गणेश को दिया गया। उत्कृष्ट गेंदबाज का खिताब कप्तान परिवेशधर को दिया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur )  के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे उपस्थित थे। विजेता, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी डॉ. संजय दुबे एवं मुकुल तिवारी के द्वारा प्रदान किया गया, एवं विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी गई तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को भविष्य में होने वाले खेल के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

latest bilaspur news : इस अवसर पर डॉ. संजय दुबे ने कहा कि सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur )  के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. देवर्षि चौबे एवं उनकी टीम की मेहनत एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्य का प्रमाण है। इस अवसर पर सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय ( CMD College Bilaspur )  के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह के साथ साथ डॉ. पी.एल. चन्द्राकर, डॉ. के.के. जैन, डॉ. डी.के. चक्रवर्ती, प्रो. राजकुमार पण्डा, डॉ. एस. पावनी, प्रो. सोनील मिश्रा आदि ने विजेता टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech