Breaking News

Uttar Pradesh News : CITU ने 112 में काम करने वाली महिलाओं के आंदोलन का किया समर्थन, कहा- सरकार वापस ले दर्ज की गई FIR और मांगों को पूरा करे

अपनी मांगों को लेकर सड़क पर आंदोलन करती डायल 112 की महिलायेँ (File Photo)
  • CITU के प्रदेश  महामंत्री प्रेम नाथ राय ने आरोप लगाया है कि योगी सरकार में श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन हो रहा है।

लखनऊ , 9 नवम्बर । campussamachar.com,  डायल 112 में कम करने वाली महिलाओं के आंदोलन के प्रति योगी सरकार के दमनात्मक रैवये की निन्दा करते हुये सेण्टर आफ इण्डियन ट्रेड यूनियन्स (CITU) के प्रदेश  महामंत्री प्रेम नाथ राय ने 112 की आन्दोलनरत महिला कर्मचारियों की मॉगों समर्थन किया है।

CITU के प्रदेश  महामंत्री प्रेम नाथ राय ने  कहा है कि योगी सरकार में श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन हो रहा है। आउट सोर्सिंग कम्पनियॉ अपने ठेका नवीनीकरण के नाम पुराने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही हैं। कई जगह नयी कम्पनियॉ पुराने मजदूरों की जगह नयी भर्ती शुरू कर देती है। नये मजदूरों/कर्मचारियों को पुराने के मुकाबले कम मजदूरी देनी होती है। इससे उनका मुनाफा बढ़ता है।

up news in hindi : आज लखनऊ में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सीटू नेता प्रेम नाथ राय ने कहा है कि सरकार 112 की आन्दोरत महिला कर्मचारियों की न्यायोचित मॉगों को पूरा करने की जगह उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर उनकी आवाज का दबाना चाहती है।  उन्होनें कहा है कि कर्मचारियों की मॅहगाई के साथ उनका वेतन बढ़ना चाहिए। उनकी पाच वर्ष बाद वेतन वृद्धि होनी चाहिए।  सीटू नेता ने सरकार से मॉग की है कि आन्दोलनरत महिला कर्मचारियों पर दर्ज एफआईआर वापस ले और वार्ता कर उनकी न्यायोचित मॉग को पूरा करे।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech