Breaking News

Bilaspur News : सरवानी स्कूल के शिक्षक मनहरण साहू ने दी साबुन बैंक को प्रोत्साहन राशि

  • मनहरण साहू जी बच्चों  को बहुत ही प्यार करते है। साबुन बैंक की इस नई पहल को बढ़ावा व प्रोत्साहित करने के लिए यह राशि दी गयी।

बिलासपुर, 9 नवंबर । campussamachar.com,  जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में साबुन बैंक बच्चों की स्वच्छता , स्वास्थ्य एवं खुशहली के लिए शिक्षक कलेश्वर साहू एवम् स्टॉफ द्वारा संचालित किया जा रहा है,  जिसमें बच्चों के पालकों एवं सामाजिक लोगों को जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ आदि शुभ अवसरों पर स्वच्छता के लिए साबुन दान करने की अपील कीगई है।

bilaspur news : इसी कड़ी में आज मनहरण साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरवानी (बिल्हा) बिलासपुर (छ.ग.) पदस्थ है,।  उनकी ओर से जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा की इस नई पहल “साबुन बैंक” की सराहना करते हुए ₹ 500 रुपए सहयोग राशि बच्चों की स्वच्छता के लिए साबुन, सेनेटाइजर, हैंड वॉश हेतु दिया गया। शिक्षक मनहरण साहू शिक्षा के साथ ही समाज सेवा के प्रति समर्पित है। मनहरण साहू जी बच्चों को बहुत ही प्यार करते है। साबुन बैंक नई पहल को बढ़ावा, प्रोत्साहित करने हेतु ये राशि दी गयी।


bilha news : मनहरण साहू के प्रोत्साहन राशि के लिए शैक्षिक संकुल समन्वयक संकुल कन्या बिल्हा केशव वर्मा एवं प्रधान पाठक साधराम मरकाम, पुनीराम साहू, कलेश्वर साहू, शशीकांत कौशिक, श्वेता केसरी, नीलम सूर्यवंशी एवं शाला परिवार मे हर्ष व्याप्त है एवम् मनहरण साहू जी को आभार व्यक्त किए।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech