लखनऊ. जिला विद्यालय निरीक्षक ( DIOS) रहे मुकेश कुमार सिंह के अचानक ट्रांसफर किए जाने की वजह को लेकर चल रही चर्चा में एक यह भी चर्चा जुड़ गई है कि उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक के रूप में जिले के उन स्कूलों में शिक्षा विभाग के नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती की, िजनके प्रबंधक रसूखदार और राजनीति से जुड़े लोग हैं। इनमें से कई स्कूल प्रबंधकों को माध्यमिक शिक्षा परिषद की विशेष धारा (जिसे 9/4 धारा) के तहत मान्यता प्रदान की गई।
चर्चा यह चल रही है कि इन स्कूल प्रबंधकों पर शिकंजा कसने के बाद स्कूल प्रबंधक तिलमिला गए और फिर एकजुट होकर मुकेश कुमार सिंह को निपटाने की तैयारी की। इस गुट ने उन लोगों का भी साथ लिया जो पहले से अलग-अलग कारणों से DIOS Mukesh kumar singh से चिढ़े हुए थे। ऐसे में दोनों धड़े के लोग एक साथ आ गए और एक केंद्रीय राज्यमंत्री के दरबार में हाजिरी लगाते हुए अपनी व्यथा सुनाई।
कहा तो यहां तक जाता है कि इन प्रबंधकों ने केंद्रीय राज्यमंत्री को अप्रत्यक्ष रूप से यह भी चेता दिया कि अगर उन्होंने मदद नहीं की तो फिर केंद्रीय राज्यमंत्री को भी चुनावी सहायता नहीं कर पाएंगे। अपने समर्थकों के बीच फैल रहे इस आक्रोश को केंद्रीय राज्यमंत्री ने भांपते हुए पार्टी के बड़े नेताओं से संपर्क किया और फिर बात मुख्यमंत्री तक पहुंची।
बड़े नेताओं को जंच गई
शीर्ष नेतृत्व को यह समझाने की कोशिश की गई अगर DIOS के रूप में मुकेश कुमार सिंह बने रहेंगे तो फिर पार्टी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना मुश्किल हो जाएगा। इन स्कूल प्रबंधकों ने स्नातक चुनाव में भी पार्टी का खुलकर साथ दिया था। धनबल से मजबूत कुछ प्रबंधकों की यह बात बड़े नेताओं को जंच गई और फिर DIOS मुकेश कुमार सिंह के ट्रांसफर को तत्काल अमलीजामा पहनाया गया। फैसला ऊपर से लिया गया था,इसलिए पार्टी स्तर पर किसी प्रकार के विरोध नहीं हुआ।
हालांकि DIOS मुकेश कुमार सिंह के ट्रांसफर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने खुलकर विरोध जताया और ऐसे दबाव में लिया गया फैसला करार दिया। वहीं एक निजी स्कूल प्रबंधक ने भी अपनी आपत्ति जतायी।
पहले चर्चा थी मैनेजमेंट कमेटी व जमीन की वजह
अचानक DIOS पद मुकेश कुमार सिंह के ट्रांसफर होने की वजह को लेकर पहले एक माइनारिटी इंस्टीट्यूट की प्रबंध समिति व स्कूल से जुड़ी जमीन को लेकर विवाद को माना जा रहा था। कहा जा रहा था कि उन्होंने प्रबंधन समिति को मान्यता देने में नियमों की अनदेखी की। इसलिए दूसरे गुट ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया और ट्रांसफर करा दिया।
अब दूसरी चर्चा चल रही है। बहरहाल स्थिति यह है कि मुकेश कुमार सिंह DIOS के पद से हटाए जा चुके हैं और उनके स्थान पर अन्य की पोस्टिंग हो चुकी है लेकिन मुकेश कुमार सिंह के ट्रांसफर के कारणों को लेकर चल रही चर्चा पर फिलहाल लगता नजर नहीं आ रहा है।