Breaking News

UP News : बारिश का कहर जारी, 17 व 18 SEP को स्कूल,कालेज रहेंगे बंद

File Photo

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से बुरी तरह से प्रभावित जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार तेजी से जुट गई है। बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने १७ व १८ सितंबर को स्कूल, कालेज सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद करने के निर्देश दिए हैं। साथ लोगों से यह अपील भी की गई है कि वे सावधानी बरतें। इधर राजधानी लखनऊ में भारी वर्षा के कारण स्थिति बिगड़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अमले को निर्देशित किया है कि वे आपदा प्रभावित लोगों की हर स्तर पर मदद करें।

उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से सभी जिलों में व्यापक स्तर पर राहत कार्य चलाए जायं और जल भराव की स्थिति को प्राथमिकता के आधार जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ताकि जनजीवन सामान्य हो सके। राज्य सरकार आपदा से हुए नुकसान का भी आकलन करा रही है ताकि जरूरत के हिसाब से प्रभावित लोगों की मदद की जा सके।

Spread your story

Check Also

GGU 11th Convocation : सफलता का समाज पर सकारात्मक प्रभाव हो – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

GGU 11th Convocation : सफलता का समाज पर सकारात्मक प्रभाव हो - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Design & developed by Orbish Infotech