- 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक कार्यशाला आयोजित है ।
लखनऊ , 2 नवंबर । campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ ( khun khun ji girls degree college lucknow ) में छात्राओं में स्व रोजगार हेतु कौशल विकास को ध्यान में रखते हुए दिनाँक 26 अक्टूबर से 9 नवंबर (दो सप्ताह) की कार्यशाला चल रही है।
lucknow education news : इस कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में कॉलेज की प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं का कौशल विकास किए जाने का प्रयास है। वह भविष्य में यदि चाहे तो इस प्रशिक्षण के माध्यम से अपना रोजगार चला सकेंगी तथा अपने परिवार की आय में सहयोग कर सकेंगी। महाविद्यालय का प्रयास रहेगा कि इसकी मार्केटिंग के लिए भी रास्ते ढूंढे जाए ताकि जो छात्राएं कार्यशाला में प्रशिक्षण ले वे वास्तविक रूप से इससे जुड़ सके ।
Lucknow News In Hindi : इस कार्यशाला में नेल पोलिश रिमूवल, लिक्विड साबुन, फिनायल, कपड़ों एवं बर्तनों के वाशिंग पाउडर, नील, ब्लीचिंग पाउडर, सेनेटाइजर आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है l हर वस्तु को बनाने की प्रक्रिया, प्रयोग किए जाने वाले रसायनों के बारे मे जानकारी, सावधानियों आदि जुड़े पक्षों को प्रत्यक्ष रूप से सिखाया जा रहा है ।
Lucknow Latest News : यह कार्यशाला एसोसिएशन ऑफ़ अकादमिक पीपुल ऑफ सोसाइटी तथा C. T. S. F. फार्मेसीटिकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सहयोग से आयोजित की जा रही है।C. T. S. F. फार्मेसीटिकल प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर तथा AAPAS संस्था के सचिव प्रो. डी. के. अवस्थी एवं उनकी टीम प्रशिक्षक के रूप छात्राओं का ज्ञानवर्धन कर रहे हैं ।
Latest lucknow news today in Hindi : प्रशिक्षण उपरांत कार्यशाला में अंत में, छात्राओं की प्रशिक्षण पर लिखित और व्यवहारिक परीक्षा भी ली जाएगी। इस प्रतियोगिता में जो भी छात्रा अधिक अंक प्राप्त करेंगी उसे पुरस्कृत किया जायेगा। इस कार्यशाला में महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow ) की 48 छात्राएं प्रशिक्षण ले रही हैं । छात्राओ के अतिरिक्त, शिक्षिकाएं जिसमे प्रो. ज्योत्सना पांडे, डॉ. सुप्रिया सिंह, डॉ. स्नेहलता शिवहरे, डॉ रूचि यादव, डॉ विजेता दीक्षित आदि आयोजन में सहयोग दे रही हैं ।