Breaking News

Chhattisgarh Foundation Day : शिकसा अकादमी के माध्यम से शिक्षक अपनी प्रतिभा निखार रहे है – टीकाराम सारथी

  • राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

जांजगीर-चांपा, 2 नवंबर। campussamachar.com,  शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शिकसा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान के उपस्थिति तथा टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार शिकसा के अध्यक्षता में हुआ।

#Janjgir Champa News : कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना मोहित कुमार शर्मा शिक्षक पाटन दुर्ग व राजगीत हेमराज निषाद व्याख्याता बसना महासमुंद ने प्रस्तुत कर किया।  सर्वप्रथम संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन”आस” ने कहा कि हमे गर्व है की हम छत्तीसगढ़ में जन्म लिए है हम छत्तीसगढ़ के मन बढ़ने के लिए शिकसा हमेशा प्रयास है।  कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू ने अपने उदबोधन में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर विचार प्रगट करते हुए सभी को बधाई दिया।

janjgir news today : संस्था के संयोजक देवांगन ने शिकसा को ऊंचाई तक पहुंचाया है।  कार्यक्रम में प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल, संयुक्त सचिव संजय कुमार मैथिल, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान, संगठन मंत्री महेत्तर लाल देवांगन, जिला महासचिव जांजगीर राधेश्याम कंवर आदि ने भी संबोधित किया।   कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे टीकाराम सारथी ने शिकसा के बेहतरीन आयोजन पर संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन”आस” को बधाई दिया वही कहा कि शिकसा बहुत ही बढ़िया मंच है इससे जुड़कर शिक्षक साथी अपने सभी विधा को निखार कर सम्मानित हो रहे है।

यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : मतदाताओं को लुभाने लिए बांटे जाने वाले सामानों पर रखी जा रही है कड़ी नजर, अब तक ….

Chhattisgarh Foundation Day : कार्यक्रम मे भारत माता खटकर प्रधान पाठक पीपर भवना (ग) बिलाईगढ़, निशा महिलांग डी. एल.एड द्वितीय वर्ष अहेरी, हेमराज निषाद व्याख्याता सेजेस बसना महासमुन्द, श्रद्धा शर्मा सहा. शिक्षक कोगनारा घरघोड़ा रायगढ़, ओ.पी. कौशिक “रतनपुरिहा” प्रधान पाठक कुड़क ई पेंड्रा, रामकुमार पटेल व्याख्याता सीपत बिलासपुर, देविका यादव क्लास 6 सेजस डभरा सक्ति, शिवकुमार अंगारे सेवानिवृत्त शिक्षक बंगला मटिया बालोद, पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता सेजस पटौद कांकेर, राजीव लोचन कश्यप ब्याख्याता सेमरिया जांजगीर, विरेंद्र कुमार साहू प्रधान पाठक चंगोरी पाटन दुर्ग, मिथिला जायसवाल प्रधान पाठक जिन्दा कबीरधाम, मीना भारद्वाज व्याख्याता सेजेस गोगांव रायपुर, मनोहर लाल यादव प्रधान पाठक भिलाई बलौदा जांजगीर, चैतनारायण साहू व्याख्याता पहंदा सारंगढ़, बुधनी अजय प्रधान पाठक डुरूमगढ बिलाईगढ , अश्वनी कुमार उइके सहा. शिक्षक सुल्ताननार जांजगीर, रामलाल कोशले प्रधान पाठक बछौद जांजगीर, जगन्नाथ प्रसाद देवांगन प्रधान पाठक कटगी कसडोल बलौदाबाजार, हेमा चन्द्रवंशी प्रधान पाठक खुर्सीपार भिलाई, संयोगिता रात्रे प्रधान पाठक सिरली जैजैपुर सक्ती, ज्योति गजपाल व्याख्याता सुरही कांकेर, हरमन कुमार बघेल व्याख्याता आरंग, प्रतिभा यादव शिक्षक घोघरी सक्ति, गीता उपाध्याय से.नि.प्रधान पाठक रामभांठा रायगढ़ आदि ने गीत,कविता व नृत्य प्रस्तुत किया।

cg hindi news : कार्यक्रम का संचालन चन्द्र कुमार चंद्रा व्याख्याता तुषार व आभार प्रदर्शन डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक ने किया।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech