Breaking News

ATEWA News : कर्मचारियों व शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल करें सरकार, पांच राज्यों के चुनाव में चल रहा वोट फ़ॉर OPS -विजय बंधु

NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु

लखनऊ, 2 नवंबर। campussamachar.com, अटेवा/NMOPS के तत्वावधान में पुरानी पेंशन बहाली (OPS ) के लिए आंदोलन किया जा रहा है।  इसी मांग को लेकर पिछले  1 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में पेंशन शंखनाद महारैली आयोजित की गई थी । इसमें उमड़ी लाखों शिक्षक व कर्मचारियों की भीड़ ने भारत सरकार को एक सुर में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।

#Old pension scheme : अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष व NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने आज कहा कि अटेवा लगातार पुरानी पेंशन बहाली के लिये प्रयासरत है। 1 जनवरी 2004 के पूर्व विज्ञापन व नियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन ( Old pension scheme ) का लाभ केन्द सरकार ने जारी कर दिया उसी आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना मांगी है जबकि कई बार बहाल करने की मांग की गयी है जबकि उत्तराखंड सरकार ने इस व्यवस्था को कैविनट से पास कर दिया । पांच राज्यों के चुनाव में #vote for Old pension scheme अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : UP Teachers News : NPS खत्म कर पुरानी पेंशन प्रणाली हो बहाल- पांडेय गुट

# Old pension scheme : अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ0नीरजपति त्रिपाठी ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक व बेसिक द्वारा 1 जनवरी 2004 के पूर्व के विज्ञापन व नियुक्त के सन्दर्भ शिक्षकों का विवरण मंगाए जाने के निर्णय को देर से ही सही पर अच्छा कदम है , उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से हजारों शिक्षकों को लाभ होगा। अटेवा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0 राजेश कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन (Old pension scheme ) शिक्षकों , कर्मचारियों व अधिकारियों के बुढ़ापे की लाठी और सामाजिक सुरक्षा है। सरकार इस मुद्दे पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करे। यह सब अटेवा के संघर्ष की बदौलत हुआ । एक दिन पूरे देश मे पुरानी पेंशन बहाल करायेगा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech