लखनऊ 1 नवंबर । campussamachar.com, माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने प्रदेश की योगी सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए राज्य में तत्कालीन सपा सरकार द्वारा लागू 1 अप्रैल 2005 में लागू राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (#NPS) को समाप्त कर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन प्रणाली (Old pension scheme-OPS) को लागू करने की मांग की है।
#Old pension scheme : माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओमप्रकाश त्रिपाठी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि विगत 18 वर्षों के बाद भी एनपीएस (NPS) खाते का विधिवत रखरखाव न रखे जाने साथ ही शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन से भी की गई कटौतियों का उनके खातों में दर्शाये जाने में घोर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है । इसके साथ ही शिक्षकों एवं कर्मचारी खाते की धनराशि को शेयर मार्केट में लगाए जाने से भी एक घोर निराशाजनक स्थिति व अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे हैं।
Old pension scheme : वरिष्ठ शिक्षक नेता त्रिपाठी ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि जहां सरकार एक और अपने राज्य विधान मंडल दल के सदस्यों की उपलब्धियां और पेंशन विधि एक पास कर रही है तो दूसरी ओर सेवा निवृत शिक्षकों को 25 से 30 वर्ष सेवा करने पर NPS के तहत उन्हें मात्र तीन से ₹4000 पेंशन मिल रही है, यह उनके साथ घर अन्य है। वरिष्ठ शिक्षक नेता त्रिपाठी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 2004 से पूर्व तक समय लघु सेवा शर्तों पुरानी पेंशन विज्ञापन वाले नियुक्ति लोगों को पुरानी पेंशन लागू कर दिया है, प्रदेश के शिक्षक व कर्मचारी इस सुविधा से भी पूरी तरह वंचित हैं।