लखनऊ, 1 नवंबर । campussamachar.com, बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज (BSNV inter college lucknow) में शिक्षकों और कर्मचारियों को अभी तक सितंबर 2023 माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है, जबकि अक्तूबर माह का वेतन बिल तैयार किए जाने का समय आ गया है । वेतन भुगतान अब तक न होने का मामला मुख्यमंत्री कार्यालय ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) तक पहुंच गया है ।
सितंबर माह का वेतन भुगतान में भी देरी की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल कार्यालय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के यहां किए जाने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है । इस मामले में शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचाने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ( DIOS lucknow ) में 19 अक्टूबर 2023 को बीएसएनल इंटर कॉलेज के प्राचार्य को सितंबर माह 2023 का वेतन उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया था लेकिन इसके बाद भी विद्यालय स्तर पर वेतन भुगतान सुनिश्चित नहीं हो पाया है।
ऐसे में जिला विद्यालय निरीक्षक में 28 अक्टूबर 2023 को पुन: विद्यालय प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि वे विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और शिक्षक और कर्मचारियों का वेतन बिल उपलब्ध कराएं । वेतन न मिलने से शिक्षक और कर्मचारी परेशान हैं। विद्यालय के कई शिक्षकों का कहना है वेतन भुगतान में देरी किए जाने से आर्थिक स्थिति डाउनलोड हो रही है। जनसुनवाई पोर्टल कार्यालय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) के यहां यह शिकायत अर्चना द्विवेदी के द्वारा की गई थी और इसके बाद ही जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ( DIOS lucknow ) सक्रिय हुई है लेकिन जनसुनवाई पोर्टल कार्यालय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को बह गए जवाब में कहा है कि वेतन बिल उपलब्ध होते ही वेतन भुगतान हो जाएगा लेकिन सवाल यह है कि अब तक वेतन बिल DIOS lucknow office तक क्यों नहीं पहुंचा है और अब आगे वेतन भुगतान के लिए DIOS lucknow क्या कर रहे हैं ? शिक्षकों और कर्मचारियों को अपने वेतन का इंतज़ार है ।