Breaking News

SSJD Inter college lucknow : विद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई लौहपुरुष पटेल जी की जयंती, विद्यार्थियों ने भी किया स्मरण

विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र कुमार मिश्र ने लौह पुरुष सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ।

लखनऊ, 31 अक्तूबर ।  campussamachar.com,  फैजुल्लागंज के एसएसजेडी इण्टर कॉलेज ( SSJD Inter college lucknow ) की एनएसएस इकाई (NSS Unit) ने आज 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती ( Sardar Patel Jayanti 2023) को राष्ट्रीय एकता दिवस ( National Unity Day 2023 ) के रूप में मनाया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र कुमार मिश्र ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ेंkhun khun ji girls degree college lucknow : NSS यूनिट की छात्राओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को “एकता दिवस “के रूप में मनाया, संकल्प भी लिया

National Unity Day 2023 : इस अवसर पर विद्यालय के  प्रधानाचार्य योगेन्द्र कुमार मिश्र ने पटेल जी के जीवन से विद्यार्थियों को परिचय दिया ।  कार्यक्रम मेँ एनएसएस (NSS) कार्यक्रम अधिकारी अर्चना शर्मा ने सभी को एकता का संकल्प दिलाया उसके बाद विद्यालय के समस्त शिक्षको और विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि अर्पित की । #Sardar Patel Jayanti 2023

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech