Breaking News

khun khun ji girls degree college lucknow : NSS यूनिट की छात्राओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को “एकता दिवस “के रूप में मनाया, संकल्प भी लिया

  • इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल निर्जला सिंह एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो अंशू केडिया उपस्थित रही।

लखनऊ, 31 अक्तूबर । campussamachar.com,  खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज (khun khun ji girls degree college lucknow ) मे आज  31 अक्तूबर 23 को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS ) की छात्राओं द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को “एकता दिवस “के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं द्वारा एकता दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण की गई जिसमें देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने का संकल्प लिया गया।

Sardar Patel Jayanti 2023 : इसके साथ ही बी.एड. विभाग द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज  शाहमीना रोड लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बी.एड की छात्राओं और इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखने का संकल्प लेते हुए सभी छात्राओं ने एक लंबी मानव शृंखला बना कर एकता का संदेश भी दिया ।

you May Also Like :  Sardar Patel Jayanti 2023 : इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज में मनाई गई लौह पुरुष पटेल जी की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि, छात्रों-शिक्षकों ने किया याद

इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल निर्जला सिंह एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो अंशू केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) उपस्थित रही।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech