- सेवानिवृत्त मतलब सेवा का दूसरा कार्यकाल शुरू परिवार के साथ
- सेवानिवृत्त अभिनंदन समारोह में शिक्षको ने अपनी भावनाओं से दी भावभीनी विदाई
बिलासपुर, 1 नवंबर । campussamachar.com, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में प्राचार्य श्रीमती मृदुला त्रिपाठी मेडम का सेवानिवृत्त समारोह का शानदार आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षकों ने अपनी भावनाओं से सेवा का सम्मान किया , कोई भी व्यक्ति जो एक विभाग में रहकर 62 वर्ष तक सेवा करता है और सभी लोगों से परिवार की तरह संबंध बना लेता है और जब सेवानिवृत्त होने का अवसर आता है तो ये क्षण अत्यंत ही भावुक करने वाला होता है परंतु शासन का आदेश का पालन करना और परिवार के साथ दूसरी पारी के लिए तैयार होना भी जिम्मेदारी होती है।
bilaspur school news : इसी तरह की विभिन्न विचार शिक्षको ने रखी सभी ने अपनी भावनाओं को शब्दों में गीत कविता के माध्यम से रखी और परिवारिक वातावरण में मृदुला त्रिपाठी मेडम परिवार सहित उपस्थित हुए थे, शाला परिवार ने सभी का स्वागत किया और शाल ,श्रीफल , शिवपुराण भेंट कर जीवन के अगले पड़ाव पर स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की और जीवन में खुशियां हमेशा बनी रहे ,सभी ने सेवा काल की पूर्ण सफलता पर बधाई दी ।
bilaspur news today : मंच संचालन व्याख्याता जय कौशिक ने किया, प्रभारी प्राचार्य रवि दुबे सर ने स्वागत भाषण दिया, सविता त्रिवेदी ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया , आप सबने अपनी भावनाएं रखी व्याख्याता सुमन शुक्ला, रजनीगंधा बेहार, दुर्गेश नंदिनी सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, निखिल कौशिक, हिमांशु पुनवा,रेखा दुबे,नितिलिका शर्मा ने इस अवसर पर संबोधित किया, इस अवसर पर कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पुराने दिन के सेवा काल के गुरुजन श्रीमती कुमुद सक्सेना, धनेश्वरी लगर, आनंद स्वरूप सिंह,डा रामानंद यादव, विजय महिलांगे, उपस्थिति थे, सरवानी प्राचार्या ममता मिश्रा मेडम,कौशल तिवारी, सुभाष त्रिपाठी, संकुल समन्वयक तिफरा सुनील पांडेय , चिरचिरदा से स्मृति यादव सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे सभी ने अपनी शुभकामनाएं दी।