- लखनऊ में कल 30 अक्तूबर को सपा की ओर से निकाली गई साइकिल रैली में शामिल होने पहुंचे थे राजन, वहीं अचानक तबीयत बिगड़ने से हुई थी मौत
लखनऊ, 31 अक्तूबर । campussamachar.com, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज 31 अक्तूबर मलिहाबाद विधानसभा के तिलसुआ गांव निवासी केकेसी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष स्व रविभूषण यादव उर्फ राजन यादव के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिजनों से बात की और दुख की इस घड़ी में सहानुभूति जताई। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव काफी देर तक परिजनों के बीच रहे । इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
गौतलब है कि लखनऊ के जय नारायण डिग्री कॉलेज (KKC) के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि भूषण राजन की गत दिवस (30 अक्तूबर 2023 ) अचानक मौत हो गयी थी । जब वे लखनऊ में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित साइकिल रैली में भाग लेने पहुंचे थे । यहाँ अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें पड़ोस के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डाक्टर उन्हें बचा नहीं पाये ।
malihabad latest news : छात्र राजनीति के उच्च शिखर पर पहुंचकर राजनीति करते-करते रवि भूषण राजन जब भी छात्रों युवाओं को हित की बात होती तो यह तुरंत खुद को आगे कर देते।
सपा नेता रवि भूषण राजन के निधन की खबर मिलते ही न केवल समाजवादी पार्टी बल्कि उनके चाहने वाले छात्रों – युवाओं और मलिहाबाद क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई । लखनऊ विश्वविद्यालय एलमुनाई फाउंडेशन की ओर से अनिल सिंह बीरु ने राजन के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र हितों के लिए किए गए उनके संघर्ष को याद किया गया ।
जानिए रवि भूषण राजन के बारे में
#akhilesh yadav : सपा नेता रवि भूषण राजन लखनऊ जिले के मलिहाबाद क्षेत्र स्थित तिलसुवा गांव के मूलत: निवासी थे और इस कारण ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थियों की समस्याओं को भली भांति जानते थे। शायद यही एक कारण रहा कि भी छात्र राजनीति में उतरे और छात्रों की समस्याओं को लेकर कुछ इस तरह के आंदोलन किया कि छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गए और जय नारायण डिग्री कॉलेज (KKC) छात्रसंघ के लोकप्रिय अध्यक्ष चुने गए। छात्र राजनीति के साथ ही जब वे सपा में सक्रिय हुए तो उनकी जुझारू छवि के कारण बड़ी संख्या में लोग जुडते गए ओर अपने क्षेत्र का एक लोकप्रिय चेहरा बन गए ।