Breaking News

Madhya Pradesh Foundation Day : देशभक्ति गीतों के साथ मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

भोपाल , 1  नवम्बर । campussamachar.com,  मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर मध्यप्रदेश गान, राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान ”जन गण मन” का सामूहिक गायन मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में सपंन्न हुआ। इस अवसर पर संस्कृति विभाग के दल ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।

Madhya Pradesh Foundation Day news  : स्थापना दिवस एवं वंदेमातरम गायन में मुख्य सचिव इकबाल सिहं बैंस, अपर मुख्य सचिव, मोहम्मद सुलेमान,  विनोद कुमार,  जे.एन.कसोटिया, राजेश राजौरा,  मलय श्रीवास्तव, एस.एन. मिश्रा, के.सी.गुप्ता, प्रमुख सचिव, शिवशेखर शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह, सचिव,  संजय गुप्ता, आयुक्त, सोनाली पोंक्षे वायंगणकर, उप सचिव, गिरीश शर्मा,  मीनाक्षी सिंह, डी.के. नागेन्द्र, श्रीमती माधवी नागेन्द्र एवं मंत्रालय सहित सतपुड़ा, विंध्याचल भवन, के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech