Breaking News

DIOS Office News : प्रदेशीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता से लखनऊ के खेल शिक्षकों ने बनाई दूरी, परेशान DIOS को जारी करना पड़ा ये आदेश

  • अब यह देखने वाली बात है कि प्रधानाचार्य के पास जिला विद्यालय निरीक्षक का पत्र पहुंचने के बाद  खेल शिक्षक आयोजन स्थल  पर पहुँचते है या फिर पहले की तरह दूरी ही बनाए रखते हैं ।

लखनऊ,  1 नवंबर। campussamachar.com,  राजधानी लखनऊ में कुर्सी रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आज से शुरू हुई प्रदेशीय विद्यालय एथलेटिक्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 14, 17 और  19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की टीमों के मध्य विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।  इन प्रतियोगिताओं में  sports teachers  को भी उपस्थित रहना था लेकिन राजधानी के सरकारी और शासकीय विद्यालयों के खेल शिक्षक एवं शिक्षिकाएं इस खेल से दूरी बनाए हुए हैं।  हालत यह है कि खेल शुरू होने के पहले दिन आज 1 नवंबर 2023 को अधिकतम खेल शिक्षक –  शिक्षिकाएं आयोजन स्थल गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कुर्सी रोड लखनऊ से नदारत रहे। यह प्रतियोगिता 4 नवंबर 2023 तक होगी ।

lucknow education news : बताया जाता है कि sports teachers की अनुपस्थिति की शिकायत जब शिक्षा विभाग की वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तो लखनऊ के शिक्षा विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए और आनन-फानन में जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ (DIOS lucknow ) ने सभी प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापिका राजकीय / अशासकीय विद्यालय लखनऊ को आदेश जारी किया है ।

यह भी पढ़ेंOld pension scheme : शिक्षा विभाग ने 2005 से पूर्व जारी विज्ञापनों के आधार नियुक्त टीचर्स का डिटेल मांगा, DIOS- DDR को दो दिन में देनी होगी जानकारी

DIOS lucknow  द्वारा जारी इस आदेश में जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से कहा गया है कि अधिकतम खेल शिक्षक – शिक्षिकाएं आयोजन स्थल पर उपस्थित नहीं है , जो की अत्यधिक खेद का विषय है , इसलिए प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि प्रतियोगिता में अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपने विद्यालय में कार्यरत प्रभारी खेल शिक्षक शिक्षकों को आयोजन स्थल पर दिनांक 2 नवंबर से 4 नवंबर तक प्रातः 9:00 बजे से प्रतियोगिता समाप्ति तक प्रतिदिन उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति दर्ज कराते हुए अनुशासन प्रभारी जयशंकर श्रीवास्तव ADIOS lucknow  द्वारा दिए गए डेटन का पालन सुनिश्चित करें । अब यह देखने वाली बात है कि प्रधानाचार्य के पास जिला विद्यालय निरीक्षक का पत्र पहुंचने के बाद  खेल शिक्षक और शिक्षाएं आयोजन स्थल  पर पहुँचते है या फिर पहले की तरह दूरी ही बनाए रखते हैं ।

देखें DIOS का आदेश 

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech