- यह मामला मुख्यमंत्री कार्यालय के जन सुनवाई पोर्टल पर भी पहुंच गया है और वहां से जिला विद्यालय निरीक्षक से आख्या/जवाब भी मांगा जा चुका है।
लखनऊ 2 नवंबर. campussamachar.com, बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज चारबाग लखनऊ ( Bappa Sri Narayan Vocational Inter College Lucknow) में जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को एकल परिचालन करने का आदेश जारी किए समय बीत चुका है , ऐसा करने से शिक्षकों – कर्मचारियों को वेतन भुगतान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में वेतन बिल प्रस्तुत करने के लिए कॉलेज विद्यालय प्रबंधक के हस्ताक्षर की जरूरत नहीं होती है । इसके बावजूद अभी तक बीएसएनबी इंटर कॉलेज (KKV inter college ) के शिक्षकों और कर्मचारियों को सितंबर माह का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है जबकि अक्तूबर माह के वेतन बिल भुगतान तैयार करने की बारी आ गई है ।
lucknow school news : स्थिति यह है कि जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS lucknow ) के निर्देश के बावजूद विद्यालय के प्रधानाचार्य स्तर से वेतन बिल बनकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (DIOS office lucknow ) को नहीं भेजा जा रहा है। वेतन न मिलने से शिक्षकों – कर्मचारियों में रोष है और वह लगातार वेतन भुगतान के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आग्रह कर रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि पिछले माह 12 अक्टूबर 2023 को जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS lucknow ) द्वारा विद्यालय ( Bappa Sri Narayan Vocational Inter College Lucknow ) का एकल परिचालन करने के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS lucknow ) अब तक विद्यालय से सितंबर माह का वेतन बिल नहीं मंगवा पा रहे हैं । इतना ही नहीं लखनऊ जिले में गैर जिलों से ट्रांसफर होकर आए शिक्षकों के वेतन भुगतान के मामले में नियम कानून को लेकर आए दिन चिट्ठी लिखने वाले लेखा अधिकारी और उनके पटल सहायक भी चुप्पी साधे हुए हैं । शिक्षा भवन के इन अधिकारियों को शिक्षकों और वेतन कर्मचारियों के वेतन भुगतान में किसी प्रकार की गंभीरता नहीं दिख रही है ।
teachers news : अब शिक्षा विभाग के इस रवैये से विद्यालय ( Bappa Sri Narayan Vocational Inter College Lucknow ) के शिक्षकों और कर्मचारियों को चिंता सता रही है कि अगर दीपावली के पहले भुगतान नहीं हुआ तो वे यह त्योहार कैसे मना पाएंगे ? बीएसएनवी ( Bappa Sri Narayan Vocational Inter College Lucknow ) के शिक्षकों – कर्मचारियों ने वेतन भुगतान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS lucknow ) से कई बार आग्रह भी कर चुके हैं, लेकिन आश्चर्य की बात यह है जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS lucknow ) चिट्ठी पर चिट्ठी लिखकर काम चला रहे हैं और शिक्षकों को वेतन देने की मामले में ठोस प्रयास नहीं कर रहे हैं, जबकि यह मामला मुख्यमंत्री कार्यालय ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ) के जन सुनवाई पोर्टल पर भी पहुंच गया है और वहां से जिला विद्यालय निरीक्षक से आख्या/जवाब भी मांगा जा चुका है।
एकल परिचालन संबंधी DIOS का आदेश देखें