- पुरा छात्राओं ने इस आयोजन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या और शिक्षिकाओं का बार बार आभार जताया ।
लखनऊ, 30 अक्तूबर । campussamachar.com, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज निशातगंज, लखनऊ ( Karamat Husain Muslim Girls Inter College, Lucknow ) में आज 30 अक्तूबर 2023 को पुरा छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत प्रधानाचार्या के निर्देशन में पुरा छात्राओं के स्वागत में विशेष प्रार्थना-सभा का आयोजन किया गया।
lucknow education news : इस कार्यक्रम में विद्यालय की पुरा छात्राओं द्वारा अपने विद्यालय में पढ़ने से लेकर विद्यालय से जाने के बाद अपने अपने जीवन मे प्राप्त उपलब्धियों के बारे मे बताया और अध्ययनरत छात्राओं को भविष्य में सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्रों को बताया । छात्राओं को उनके उज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी। इस कार्यक्रम को लेकर विद्यालय की छात्राओं में उत्साह देखा गया । पुरा छात्राओं ने इस आयोजन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या और शिक्षिकाओं का बार बार आभार जताया ।