- भगवान की भव्य लोगों ने दर्शन किया बहुत सारे भक्त भारी संख्या में भगवान की कथा में शामिल हुए।
उन्नाव , 29 अक्तूबर ।campussamachar.com, उन्नाव जिले के ग्राम जरगाँव बिछिया में आयोजित कथा के पांचवे दिन आज 29 अक्तूबर को पूज्य इंद्रेश कौशिक जी महाराज कामाख्या धाम जी के श्री मुख से अमृत गंगा प्रवाहित हु जब महाराज जी ने भगवान के बाल लीलाओं का वर्णन किया। उन्होने बताया जब हमारे गोविंद 6 से 7 माह के थे तब पूतना नाम की राक्षसी भगवान को मारने के लिए अपने स्तनों में कालकूट विष लगा करके आई और भगवान को अपना दूध पिलाने लगी। भगवान ने उसके दूध को पीते पीते प्राण तक खींचने लगे तो पूतना घबराई और कहने लगी कि मोहन मेरे कन्हैया मुझे मुक्त कर दो … । भगवान ने कहा मुक्त करने के लिए ही आपका दूध पी रहा हूं । फिर पूतना को परमधाम प्रदान किया और नाना प्रकार से बकासुर व अघासुर आदि राक्षसों को मारा। भगवान ने सखियों के साथ रहस रचाया जिसमें भगवान भोले बाबा नारी बनके करके आए और रहस् का आनंद लिया।
पूज्य इंद्रेश कौशिक जी महाराज ने प्रसंग को बढ़ते हुए बताया कि भगवान ने आगे चलकर गोवर्धन महाराज की सारे बृजवासियों से पूजा करने को कहा बृजवासियों ने कहा कि यदि मैं गोवर्धन की पूजा करता हूं तो इंद्र नाराज हो जाएंगे भगवान ने कहा इसकी चिंता ना करें। मैं आपके साथ हूं उन्होंने गोवर्धन की पूजा करा दिया। इंद्र बहुत नाराज हो गए और अति तीव्र गति से गोवर्धन पर वर्षा कर दी इतनी घनघोर वर्षा हो जाने के कारण बृजवासी घबरा गए और गोविंद से रक्षा करने के लिए कहा। भगवान ने राम अवतार में अगस्त जी से कहा था आपको जो प्यास लगी है , आपकी जो प्यास बुझ नहीं रही वह प्यास में द्वापर में बुझाऊंगा आज अगस्त्य जी को याद किया।
पूज्य इंद्रेश कौशिक जी महाराज ने आगे बताया कि अगस्त्य जी ने जितना जल था वह सब पी लिया गोवर्धन को अपनी एक उंगली पर उठा लिया । बृजवासियों से कहा आप लोग भी अपने-अपने हाथों को लगा ले। बृजवासियों ने जैसा कृष्ण ने कहा कि ऐसा ही किया । इस तरह भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। अनुराग चर्चा का भागवत भगवान का बखान हुआ । गोवर्धन भगवान की बहुत भव्यता के साथ यजमान प्रमोद तिवारी जी ने पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर आचार्य विकास तिवारी अनुज और विवेक मिश्रा जी ने भागवत का पाठ किया। इस तरह भगवान की भव्य लोगों ने दर्शन किया बहुत सारे भक्त भारी संख्या में भगवान की कथा में शामिल हुए।