- 181 छात्राओ को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
लखनऊ, 30 अक्तूबर । campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स पी. जी. कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow ) में आज 30 अक्तूबर 2023 को डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल द्वारा 181 छात्राओ को स्मार्टफोन वितरित किए गए। उन्होंने छात्राओं को खूब पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि चन्द्रयान की सफलता में अपने शहर की छात्रा भी शामिल रही ।
lucknow education news : इस अवसर पर निशात गंज से सभासद राजेश गब्बर, चौक से सभासद अनुराग मिश्रा, महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow ) के प्रबंधक उत्कर्ष अग्रवाल, प्रबंध समिति सदस्य अनीता अग्रवाल, निरंजन शर्मा आदि मौजूद थे। नोडल ऑफिसर डॉ मनीष उपाध्याय के निर्देशन में संपन्न हुआ । इस कार्य में डॉ पारुल सिंह, डॉ रुचि यादव, डॉ विजेता दीक्षित , डॉ शालिनी शुक्ला सहितआदि समस्त शिक्षिकाओं ने सहयोग प्रदान किया। सभी का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) ने महापौर को नगर निगम से जुड़ी हाउस टैक्स की समस्या से भी अवगत कराया । सभी सभासदों ने छात्राओ के अग्रिम जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।