- ललित अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में पीएनबी द्वारा 444 दिनों के फिक्स डिपाजिट पर 7.25% ब्याज दिया जा रहा हैं।
बिलासपुर, 30 अक्तूबर । campussamachar.com, सतर्कता जागरूकता अभियान सप्ताह के तहत आज पंजाब नैशनल बैंक बिलासपुर मंडल (PNB bilaspur ) की सभी शाखाओं द्वारा सुबह ठीक 11 बजे विभिन्न ग्राम सभाओं व स्कूल कालेजों में विशेष बैठक कर आमजनता को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। पीएनबी बिलासपुर बुधवारी बाजार के शाखा प्रमुख श्री आशीष सिन्हा द्वारा समस्त स्टॉफ व उपस्थित सम्मानित ग्राहकों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। मुख्य प्रबंधक आशीष सिंहा, सीएसी के वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल, अधिकारी सुश्री गोपिका, विशेष सहायक सुश्री पूजा महाजन, ज्योति राणा, अशोक यादव, देवेंद्र ने उपस्थित ग्राहकों को बेहतरीन सेवा देने का आश्वासन दिया।
pnb latest news : ललित अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में पीएनबी द्वारा 444 दिनों के फिक्स डिपाजिट पर 7.25% ब्याज दिया जा रहा हैं। पीएनबी वन एप्प के द्वारा ग्राहक-बंधुओं को निजी बैंको से बेहतर बैंकिग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पीएनबी (pnb news ) के वेतन खातों के रुपये पचास लाख तक का बीमा कवर निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि पीएनबी कस्टमर एक्यूजेशन सेल द्वारा बड़े कारपोरेट के व्यवसाय स्थल पर ही वेतन भोगियों के खाते खोले जा रहे हैं।