- कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना विरेंद्र कुमार साहू प्रधान पाठक चंगोरी पाटन दुर्ग व राजगीत मनोहर लाल यादव प्रधान पाठक भिलाई बलौदा जांजगीर ने प्रस्तुत कर किया।
जांजगीर/सक्ति 29 अक्तूबर । campussamachar.com, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर शिकसा कवि सम्मेलन का आयोजन संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान के उपस्थिति तथा टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार शिकसा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना विरेंद्र कुमार साहू प्रधान पाठक चंगोरी पाटन दुर्ग व राजगीत मनोहर लाल यादव प्रधान पाठक भिलाई बलौदा जांजगीर ने प्रस्तुत कर किया। शिकसा की ओर से लगातार इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं ।
cg education news : सर्वप्रथम संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन”आस” ने कहा कि हर शिक्षक के अंदर के कवि व साहित्यकार छुपा हुआ है उसे ही कवि सम्मेलन के माध्यम से सामने लाने का प्रयास है। कार्यक्रम में प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल, कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान, संगठन मंत्री महेत्तर लाल देवांगन, सलाहकार प्रमोद आदित्य, जिला महासचिव जांजगीर राधेश्याम कंवर आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे टीकाराम सारथी ने शिकसा कवि सम्मेलन के आयोजन पर संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” को बधाई दिया वही कहा कि शिकसा से जुड़कर शिक्षक साथी अपने छुपे प्रतिभा को निखार कर सम्मानित हो रहे है।
cg news in hindi : कार्यक्रम में मिथिला जायसवाल प्रधान पाठक जिंदा कबीरधाम, मीना भारद्वाज व्याख्याता सेजेस गोगांव रायपुर, हेमराज निषाद व्याख्याता सेजेस बसना महासमुंद, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन दुर्ग, मनोहर लाल यादव प्रधान पाठक भिलाई बलौदा जांजगीर, रामलाल कोसले प्रधान पाठक बछौद जांजगीर चांपा, अनुरमा शुक्ला शिक्षक अंडा दुर्ग, राजीव लोचन कश्यप ब्याख्याता सेमरिया जांजगीर, बुधनी अजय प्रधान पाठक डुरूमगढ बिलईगढ, प्रमोद आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर, चैतनारायण साहू व्याख्याता पाहंदा सारंगढ, दिनेश कुमार दुबे उच्च वर्ग शिक्षक तखतपुर बिलासपुर, भारत माता खटकर प्रधान पाठक पीपर भवना (ग) बिलाईगढ़, ओ.पी. कौशिक “रतनपुरिहा” प्रधान पाठक कुड़क ई पेंड्रा, सरोज कुमार बंजारे सहायक शिक्षक पोडीशंकर जांजगीर, टी.आर.जनार्दन व्याख्याता दीपिका कोरबा, रामकुमार पटेल व्याख्याता सीपत बिलासपुर, ज्योति गजपाल व्याख्याता सुरही कांकेर, पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता सेजस पटौद कांकेर, अश्वनी कुमार उइके सहा.शिक्षक सुल्ताननार जांजगीर, हेमन्त कुमार साहू शिक्षक केड़ार सारंगढ़ बिलाईगढ़, आरती ठाकुर शिक्षक पांडातराई पंडरिया कबीरधाम, हरमन कुमार बघेल व्याख्याता आरंग रायपुर, श्रद्धा शर्मा सहा.शिक्षक कोगनारा रायगढ़, संजय मैथिल प्रधान पाठक बिजलीनगर भिलाई आदि ने स्वरचित रचना प्रस्तुत कर कवि सम्मेलन में समा बांधा।
कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार मैथिल प्रधान पाठक बिजली नगर भिलाई व संयुक्त सचिव शिकसा व आभार प्रदर्शन डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक ने किया। इस कार्यक्रम को लेकर शिक्षकों में काफी उत्साह दिखा ।